khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकस्टोरी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न” “मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना व PM Care फंड सहित विभिन्न बाल कल्याण योजनाओं की हुई समीक्षा।

“जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न”

“मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना व PM Care फंड सहित विभिन्न बाल कल्याण योजनाओं की हुई समीक्षा”

“जनपद टिहरी में 874 बच्चों को मिल रहा वात्सल्य योजना का लाभ”

“बाल कल्याण समिति बैठक में छात्राओं की स्वास्थ्य जांच और आवागमन सुविधा पर दिए निर्देश”

आज बुधवार 27 अगस्त को जनपद टिहरी के जिला कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति (CWC) की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत जनपद के 874 बच्चों को प्रति माह ₹3000 की सहायता PFMS पोर्टल के माध्यम से दी जा रही है। 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर इस योजना का लाभ समाप्त हो जाता है, जिसमें जनपद के 168 बच्चों की आयु 21 पूर्ण हो गई है।

इसी प्रकार PM Care फंड में जनपद के 8 बच्चों को शामिल किया गया है। इन बच्चों को 12वीं तक प्रतिवर्ष ₹20,000 प्राप्त होते है, 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ₹10 लाख की एफडी तथा ₹5 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है।

बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद के 117 बच्चों के प्रमाण–पत्र बनाए गए, जिनमें से 5 बच्चों को इससे रोजगार का लाभ प्राप्त हुआ है। वहीं 198 बच्चों को ₹4000 मासिक स्पॉन्सरशिप योजना के तहत सहायता दी जा रही है।

बाल विकास समिति के अध्यक्ष ऋषि ने अवगत कराया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 150 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक है। इस पर जिलाधिकारी ने खाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य जांच कराने और छात्राओं की एनीमिया रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को 3 दिन के भीतर काउंसिलिंग सत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं के आवागमन हेतु ट्रांसपोर्ट सुविधा की आवश्यकता पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिए।

बैठक में SOS बाल ग्राम के स्टेट डायरेक्टर संतोष सिंह एवं असिस्टेंट डायरेक्टर शशांक ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था 1983 से अनाथ बच्चों के हित में कार्यरत है।

भीमताल (कुमाऊँ) में यूथ होम के सफल संचालन के बाद अब टिहरी जनपद के बौराड़ी में चिल्ड्रन होम एवं फैमिली स्ट्रेंथनिंग प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है, जिसमें 3 सेटअप तैयार हो चुके हैं और 7 पर कार्य प्रगति पर है।

बैठक में पुलिस विभाग से सीओ ओशिन जोशी ने पॉक्सो मामलों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब तक 200 से अधिक अवेयरनेस प्रोग्राम पुलिस विभाग द्वारा संचालित किए गए हैं।

इस बैठक में बाल विकास समिति से राजेंद्र गुसाईं, निवेदिता, दीपक भट्ट, कोऑर्डिनेटर महेश उनियाल, श्रम अधिकारी आयशा, वन स्टॉप सेंटर से रश्मि बिष्ट, सुखदेव बहुगुणा, संतोष सिंह, डॉ जे एस भंडारी आदि संबंधित लोग उपस्थित रहे।

 

Related posts

Uttarakhand News: वैश्विक निवेशक सम्मेलन पर विपक्ष के सवाल उठाने पर BJP ने कहा, Congress विकास समर्थक होने का दिखावा कर रही है.

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-भेड़ पालको को ऊन का उचित मूल्य ना मिलने से नाराज दिखे भेड़ पालक

khabaruttrakhand

Investor Summit: तीन राज्यों में जीत के बाद Uttarakhand आ रहे हैं PM Modi, विरोधी दलों की भी रहेगी निगाह

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights