चमियाला:-निराश्रित गौवंश घूम रहे सड़को पर, चमियाला मोटर मार्ग पर एक गाय को अज्ञात वाहन द्वारा किया गया चोटिल।
बताया गया है कि उक्त गाय के मामले में जानकरी उपजिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया।
इस मामले में स्थानीय लोगों द्वारा उप जिला अधिकारी घनसाली के संज्ञान में लाया गया कि एक गाय जो चमियाला रोड पर खड़ी है, किसी अज्ञात वाहन द्वारा उसके पैर को चोटिल किया गया है।
वही उस शिकायत का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी घनसाली को तत्काल संबंधित पशु के उपचार के निर्देश दिए गए ।
जिंसके बाद पशु पालन विभाग की टीम हरकत में आई और मौके पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा सूचना दी गई है कि पशु चिकित्सा विभाग के टीम द्वारा गाय को उपचार दिया गया तथा सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
लेकिन अब यह मामला बस यह ही नही है घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग पर कई गौवंश निराश्रित विचरण कर रहे है जिसके चलते खतरा जहाँ एक तरफ इन जानवरों के लिए खड़ा है वहीं सबसे बड़ा खतरा इन गौवंशो से स्कूल जाने वाले नन्हे-मुन्हें बच्चो के साथ आमजन और बुजुर्गों के लिए भी पैदा हो गया है।
यह ऐसा खतरा पनप रहा है जिसका अंजाम कुछ भी बड़ा जनहानि को लेकर हो सकता है।
जहां एक तरफ इनमे से कुछ गौवंशो पर टैगिंग भी है ऐसे में उन गौवंशो की पहचान कर इन्हें सड़क पर लावारिश छोड़ने वाले मालिक पर भी स्थानीय प्रशासन द्वारा कर्यवाही होनी चाहिए।
लेकिन इस मामले में कुछ भी होता नही दिख रहा जिसका असर यह हो रहा है कि अब सड़को पर इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इनकी कौन सुध लेगा।
अगर जल्द इस मामले में कुछ अगर ठोस होता नही दिखेगा तो सड़को पर गौवंशो और राहगीरों के लिए एक बड़ा खतरा तैयार खड़ा है।
क्योंकि इनमें से कुछ गौवंश इंसानों के पीछे भी मारने के उद्देश्य से दौड़ते नजर आ जाते है।
स्थानीय निवासी अब प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की और टकटकी लगाए खड़ी है कि शायद इस पर कोई सार्थक कार्यवाही हो।