*मनरेगा योजनाओं में एन एम एम एस सिस्टम के साथ ऑफलाइन भी निकल पाएंगे मस्टरोल*
जिलाधिकारी टिहरी ने जिला प्रधान संगठन को किया आश्वस्त।
जिला प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल ने आज जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल से मनरेगा योजनाओं के अंतर्गत 1 जनवरी 2023 से मनरेगा श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति के संबंध में एन एम एम एस सिस्टम लागू करने के विरोध में ज्ञापन प्रेषित किया और प्रदेश भर में प्रधान संगठनों द्वारा इस सिस्टम के द्वारा श्रमिकों की उपस्थिति ना लगने की खामियों को उजागर किया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण नेटवर्क की समस्या है जिस कारण हर पंचायत में मनरेगा श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति लगना संभव नहीं हो पा रहा है।
जिस कारण प्रदेश के ग्राम प्रधान पिछले दिनों विकासखंड मुख्यालयों में धरने पर भी बैठे रहे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने जिला प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल को आश्वस्त किया कि कल से ही पूर्व की भांति ऑफलाइन मस्टरोल भी निकाल सकेंगे जहां पर नेटवर्क इंटेंसिटी शून्य या कम है।
प्रतिनिधि मंडल में प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, जिला महामंत्री दिनेश भजनियाल, जिला उपाध्यक्ष गब्बर नेगी, जिला कोषाध्यक्ष संदीप रावत, विजयपाल रावत आदि मौजूद रहे।