नव सांस्कृतिक सत्संग समिति में पांच मार्च को मचेगी होली की धूम।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मैदान में होली का आयोजन आगामी पाँच मार्च को किया जायेगा।समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता खुशाल सिंह रावत ने की व संचालन महासचिव पूरन चन्द्र पांडे ने की। समिति के लगभग तीन दर्जन सदस्य मौजूद मौजूद रहे।
समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत व महासचिव पूरन चन्द्र पांडे ने संयुक्त रूप से बताया । पाँच मार्च को समिति के प्रांगण में स्कूली बच्चों द्वारा कार्यशाला के दौरान जो होली गायन नृत्य आयोजक समिति द्वारा सिखाया गया उसका मंचन करना।
उसके बाद महिलाओं की होली का आयोजन भी किया जायेगा। पाँच मार्च को ही पुरुषों की होली गायन भी होगा। समिति के अध्यक्ष व सचिव ने बताया समिति ने विधायक निधि व अपने समिति के सहयोगियों के द्वारा समिति प्रांगण में काफी विस्तार कर दिया है साथ ही असमाजिक तत्वों द्वारा कोई भी खुरापात न हो इसके लिए जगह जगह कैमरे भी लगा दिये गए हैं।
यहाँ बता दें पूस माह के रविवार से समिति के सदस्यों द्वारा निरंतर बैठक होली का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें शास्त्रीय संगीत पर आधारित होली गायन किया जाता है।
समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गए हैं वहीं बैठक में समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।