एम्स ऋषिकेश में भर्ती पौड़ी के पूर्व विधायक मुकेश कोली के स्वास्थ्य में अब सुधार है।
रविवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने एम्स अस्पताल पहुंच कर उनकी कुशलक्षेम जानी।
इस दौरान संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से अस्वस्थ पूर्व विधायक कोली को सीसीयू में भर्ती किया गया था।
चिकित्सकों के अथक प्रयास द्वारा अब उनकी स्थिति में सुधार है , लिहाजा उन्हें सीसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पेशेंट का उपचार गैस्ट्रो एंट्रोलॉजी विभाग के चिकित्सक डॉ. इतिश पटनायक के अंडर में चल रहा है।
बताया गया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। पेशेंट को जल्दी एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।