khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा प्रेस क्लब में सम्मान समारोह आयोजित,जिलाधिकारी को किया गया सम्मानित।

न्यू टिहरी (टिहरी गढ़वाल)

नई टिहरी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को प्रेस क्लब, नई टिहरी में सम्मान समारोह आयोजित कर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण भी किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जनपद के विकास में हम सबको मिलजुल कर कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि अधिकारी आते-जाते रहते हैं, जबकि स्थानीय मीडिया जनपद की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित होती है ऐसे में  मीडिया को निर्भीक होकर जनहित से जुड़ी समस्याओं को सकारात्मक सोच के साथ उजागर करना चाहिए, ताकि समय रहते उनका समाधान किया जा सके।

जिलाधिकारी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि कोई भी समस्या ऐसी नहीं होती है, जिसका समाधान न किया जा सके।

यदि सकारात्मक सोच और पूर्ण निष्ठा के साथ काम किया जाये तो किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है।

इस अवसर पर प्रेस क्लब पदाधिकारी/मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भी सम्बोधिन किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भण्डारी सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारी/मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंगः-आषाढ़ी पूर्णिमा ही व्यास पूर्णिमा या गुरू पूर्णिमा के नाम से जानी जाती है। नमन कृष्ण महाराज

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सोमेश्वर कुन्दन सिंह भंडारी ने शहीद कैप्टन बहादुर सिंह कैड़ा राजकीय इंटर कॉलेज सलौज को भेंट किये दो कम्प्यूटर दिये।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग :-गर्भाशय ग्रीवा और एच. पी.वी से सम्बंधित जननांग कैंसर के वैश्विक उन्मूलन के उद्देश्य से आयोजित ’एओजिन-इंडिया’ के 12वें राष्ट्रीय सम्मेलन का शनिवार को एम्स ऋषिकेश में आगाज;जाने इस खबर में अधिक।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights