ऋषिकेष(तपोवन):-
महामंडलेश्वर अध्यक्ष रामदास महाराज श्री राम तपस्थल आश्रम ब्रह्मपुरी जी ने रांची झारखंड से पदक हासिल कर आए तीर्थ नगरी के खिलाड़ियों को किया पुष्प माला,पटका एवम नकद पुरस्कार से सम्मानित।
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में 23 से 27 अगस्त तक रांची झारखंड खेल गांव ताना भगत स्टेडियम में चिल्ड्रन,कैडेट एवं जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग खेल के माध्यम से अपना जलवा बिखेरा।
वहीं प्रतियोगिता में उत्तराखंड एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर पंजाब सिंध क्षेत्र के खिलाड़ियों ने 8 पदक हासिल कर तीर्थ नगरी ऋषिकेश का मान बनाया है।
इस शुभ अवसर पर महामंडलेश्वर अध्यक्ष रामदास महाराज श्री राम तपस्थल आश्रम ब्रह्मपुरी जी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद रूपी नकद पुरुस्कार राशि, पुष्प माला, पटका पहनाकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी हमारे देश का भविष्य है और तीर्थ नगरी के खिलाड़ी भी किसी प्रदेश से कम नही है जरूरत है तो खेल के प्रति जागरूक होने की।
इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को पुष्पमाला एवं पटका पहन कर उनका मनोबल बढ़ाया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम में कोच शिवानी गुप्ता एवम विपिन डोगरा को महाराज जी ने राम दरबार एवम पटका पहना कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री दयाराम दास महाराज जी राम तपस्थली ब्रह्मपुरी के महंत जी विरक्त वैष्णव मंडल,स्वामी गोपाल आचार्य, स्वामी अरुण,स्वामी अखंडनंद सरस्वती,महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी, महंत प्रमोद दास जी, महंत लोकेश दास,मनोज प्रपन्नाचार्य, महावीर दास, रवि शास्त्री, श्याम सुंदर दास,ईश्वर शुक्ला,द्रुविका गुप्ता, योगेश सेमवाल, अर्चना सेमवाल, अंशिका रावत, प्रिया वर्मा, मनन डोगरा, अबूजर, हर्षित भट्ट मौजूद रहे।