दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को अपराह्न लगभग 3:00 बजे नायब तहसीलदार बाल गंगा परगना घनशाली जनपद टिहरी गढ़वाल को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई ।
जिंसके अनुसार ग्राम रगस्या पट्टी थाती कठुड तहसील बालगंगा निवासी श्री शांतिलाल पुत्र मैंगसीरू की मृत्यु हो गई है जिसके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीण शमशान घाट पर लाए हैं।
घाट पर जब मृतक व्यक्ति के बदन से कपड़ा हटाया गया तो चोट के निशान मिले जिस पर परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई तथा नायब तहसीलदार बाल गंगा से विधिक कार्रवाई की अपेक्षा की गई ।
परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि मृतक शांतिलाल कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था।
उनकी पत्नी की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी जबकि एक बेटी की शादी हो चुकी है तथा दूसरी अविवाहित है तथा रिश्तेदारों के यहां रह रही है ।मृतक शांतिलाल अकेले रहते थे।
जिस समय नायब तहसीलदार बालगंगा को यह सूचना प्राप्त हुई उस समय उपजिलाधिकारी घनसाली द्वारा ग्राम घेरका (आरगढ़) तहसील बालगंगा में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात नायब तहसीलदार की उपस्थिति में तहसील बालगंगा का निरीक्षण किया जा रहा था ।
नायब तहसीलदार बालगंगा द्वारा उपजिलाधिकारी के संज्ञान में प्रकरण को लाया गया ।
प्रकरण संज्ञान में आते ही श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी घनशाली द्वारा श्री रमेश प्रसाद बहुगुणा नायब तहसीलदार बालगंगा के नेतृत्व में राजस्व पुलिस टीम को श्री दिनेश सिंह नाथ कानूनगो बालगंगा तथा श्री गवर सिंह रावत क्षेत्रीय पटवारी बूढ़ाकेदार सहित मौके पर भेजा गया तथा मृतक के शरीर को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचनामा कर पोस्टमार्टम के निर्देश दिए गए ।
नायब तहसीलदार बालगंगा के नेतृत्व में राजस्व पुलिस टीम द्वारा बूढ़ाकेदार के श्मशान घाट से मृतक की बॉडी को रिकवर किया गया तथा नियम अनुसार पंचनामा की कार्रवाई करते हुए श्री मनोहर सिंह नेगी राजस्व उप निरीक्षक बिनकखाल तथा मृतक के भाई श्री कुंवर लाल की सुपुर्दगी में पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बोराडी जनपद टिहरी गढ़वाल भेजा गया ।
मृतक के भाई श्री कुंवर लाल द्वारा राजस्व पुलिस को एक लिखित तहरीर दी गई जिसके आधार पर श्री रमेश प्रसाद बहुगुणा नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व पुलिस टीम द्वारा श्री ममराज पुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी पट्टी थाती कठुड तहसील बालगंगा को दिनांक 10 अक्टूबर 2023 अपराहन 6:45 बजे के लगभग गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
उप जिला अधिकारी घनसाली द्वारा घटना की जानकारी जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के संज्ञान में लाई गई है ।
संगीन अपराध का मामला होने तथा राजस्व पुलिस के पास संसाधनों की कमी के दृष्टिगत आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण को सिविल पुलिस को स्थानांतरित किए जाने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है।