khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-जनपद में मत्स्य पालन को बढावा देने तथा कस्तकारों की आय दोगुनी करने हेतु जनपद के मत्स्य पालकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।

जनपद में मत्स्य पालन को बढावा देने तथा कस्तकारों की आय दोगुनी करने हेतु जनपद के मत्स्य पालकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन मत्स्य पालन विभाग के तत्वाधान में बहुउद्देशीय हॉल में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मत्स्य उत्पादन उपरान्त हॉरर्वेस्ट में होने वाली क्षति को न्यून करने तथा मछली के मूल्य वर्धक उत्पाद तैयार कर मत्स्य पालकों की आय में वृद्धि किये जाने के उद्देश्य से मत्स्य पालन विभाग, टिहरी गढ़वाल द्वारा केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचिन केरल भारत के संयुक्त प्रयास द्वारा मत्स्य पालकों हेतु मछली के स्वच्छ हस्तन, प्रस्संकरण और मूल्य संवर्धन पर जनपद में प्रथम बार प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 17 अक्टुबर 2023 से 19 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें 20 मत्स्य पालकों को उक्त विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विभाग को समुचित प्रकार से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही प्रशिक्षणार्थियों का मार्ग दर्शन करते हुये उन्हे प्रशिक्षण कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाये जाने का सन्देश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को किट का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य गरिमा मिश्रा, केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान कोचिन केरल से प्रधान वैज्ञानिक बिन्दु जगानाथ, वरिष्ठ वैज्ञानिक पार्वती उनीकृष्णन, वरिष्ठ तकनीकी सहायक नीवी वरग्रेस, आमोद नौटियाल, विजयलक्ष्मी एवं मत्स्य निरीक्षक एवं विभिन्न क्षेत्रों के आये मत्स्य कास्तकार उपस्थित थे।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-लंदन में स्थित प्रतिष्ठित इंडिया क्लब – एक प्रतिष्ठित लाउंज-सह-रेस्तरां और बार होने जा रहा है बन्द, सितम्बर की यह तारिख होगी इसके संचालन की अंतिम तिथि, जाने इससे जुड़े दशकों का इतिहास।

khabaruttrakhand

प्रशिक्षण:-विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भिलंगना ब्लॉक के रा०ई०का० केमर में एक दिवसीय जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-बहते हुए सीवरेज व पेयजल को तुरंत ठीक किये जाने के लिए 28 लाख की धनराशि जिला अधिकारी ने की जारी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights