*उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने किया कूड़ा पृथककीकरण पखवाड़े का शुभारंभ*
रिपोर्ट:-सुभाष बडोनी, उत्तरकाशी
उत्तरकाशीे जिलाधिकारी श्री अभिषेक रूहेला द्वारा सोमवार को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा पृथककीकरण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी नगर वासियों से आह्वान किया है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता के प्रति अपने आप एवं अपने आस- पास के लोगों को जागरूक करें ,इस अभियान में सभी की जन सहभागिता महत्वपूर्ण है।
स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नंबर- 2 से जन समुदाय को जागरूक करते हुए नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लोगों को जागरूक किया गया ।
नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के सभी 11 वार्डों में तथा अन्य सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में भी 5 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा निरंतर जारी रहेगा। सभी वार्डों में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।
पर्यावरण मित्रों एवं स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा प्रत्येक वार्ड में गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग प्रबंधन करने को लेकर आमजनमानस को जागरूक किया गया ।
सूखे कूड़े को नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को उपलब्ध करवाने व गीले कूड़े को जैविक खाद के रूप में उपयोग करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।