khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

नारी शक्ति डिजिटल भारत, स्मार्ट शिक्षा केंद्र आराकोट में चल रहे द्वि-साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत समापन।

खण्ड विकास अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल(आईएएस) द्वारा गुरूवार को नारी शक्ति डिजिटल भारत, स्मार्ट शिक्षा केंद्र आराकोट में चल रहे द्वि-साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 55 महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। खंड विकास अधिकारी चम्बा श्रीमती गोयल द्वारा महिलाओं को प्रेरित करने हेतु प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वरोजगार अपनाए जाने हेतु प्रेरित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह से भाग लेते हुए अपनी दैनिक दिनचर्या में स्मार्टफोन शिक्षा कैसे लाभकारी हो के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनाई, उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से पूर्व महिलाएं केवल फोन में बात करना ही जानती थी, आज सभी महिलाएं स्मार्टफोन चलाने में पूर्णता दक्ष हो चुकी हैं।

डिजिटल रूप से ऑनलाइन बैंकिंग, पासबुक देखना, ऑनलाइन रिचार्ज करना, ऑनलाइन बिजली पानी के बिल देखना/भरना, यूट्यूब में प्रेरक स्वरोजगार, स्वास्थ्य संबंधित वीडियो देखना, लोकेशन, जीमेल इत्यादि का कैसे सदुपयोग हो करना महिलाओं को आया है।

महिलाओं द्वारा जिला प्रशासन द्वारा की गई अभिनव पहल को सराहते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के सहयोग से ही छोटी सी पहल एक विस्तार रूप ले चुकी है, जिससे ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाया गया है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं द्वारा मतदान जागरूकता शपथ के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान धर्म सिंह रावत, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता प्रीति राठी, बीएमएम चंद्रमणि उनियाल, लेखाकार मनबर कंडवाल, उप कार्यक्रम अधिकारी यतीश पुंडीर, रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के जनपद स्तरीय अधिकारी एवम अन्य महिलाएं उपस्थित रहे।

 

Related posts

छिंदवाड़ा से BJP के प्रत्याशियों पर लगा सकती है बड़ा दांव: मोदी-शाह के गढ़ में BJP का चुनावी बिगुल

cradmin

ब्रेकिंगः-सर्किट हाउस काठगोदाम में , शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनपद नैनीताल व उधमसिंह नगर के शिक्षा विभाग के अधिकारियो के साथ शिक्षा के उन्नयन को लेकर की बैठक

khabaruttrakhand

Dehradun Bar Association Election: 11 पदों पर 51 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन, आज नाम वापसी, तस्वीर भी होगी साफ

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights