khabaruttrakhand
उत्तराखंड

उत्तराखंड में ठंडी हवाएं, घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी, केदारनाथ में ठंड की वजह से बंद हुआ काम

उत्तराखंड में ठंडी हवाएं, घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी, केदारनाथ में ठंड की वजह से बंद हुआ काम

उत्तराखंड में लगातार कोहरे का सितम जारी है. पहाड़ों पर दिन में मौसम साफ होने की वजह से मौसम में गर्माहट भी है. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कोहरा अलर्ट जारी किया. विभाग का कहना है कि बुधवार की सुबह और देर रात को घना कोहरा छा सकता है. खासतौर पर उधम सिंह नगर में देर रात कोहरा ज्यादा हो सकता है. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी ना होने से सूखी ठंड ज्यादा है. सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.पहाड़ी राज्य में जनवरी की धूप ने लोगों की चिंता बढ़ाई है। जनवरी में अमूमन बारिश और बर्फबारी जैसी स्थिति वाले प्रदेश के बदले मौसम ने लोगों को परेशान किया है.

नए साल के बाद मौसम के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. देहरादून में सोमवार को तापमान में अधिकतम 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी दर्ज की गई. देहरादून का तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा.पंतनगर का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 19.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. मुक्तेश्वर में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि नई टिहरी में 16.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया.

Advertisement

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हरिद्वार, उधम सिंह नगर, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है. मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा मुसीबत बना हुआ है. खासकर वाहन चालकों के लिए कोहरा जानलेवा साबित हो रहा है.

पहाड़ों में रात में पाला पड़ने के कारण सुहब के समय सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट के आसपास कोहरा छाए रहने से हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही है. कई फ्लाइट अपने निर्धारित समय से विलंब से एयरपोर्ट पर पहुंच रही हैं. मंगलवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधम सिंह नगर में अधिकतम तापमान 16.4 और न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर में अधिकतम 14.6 और न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 16.0 और न्यूनतम तापमान 4.0 दर्ज किया गया.

Advertisement

Related posts

वर्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग वीक के तहत एम्स ऋषिकेश में स्तनपान जनजागरुकता के लिए किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

khabaruttrakhand

जनता मिलन:- सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न । इस मौके पर 16 शिकायतें/मांग पत्र प्राप्त हुये।

khabaruttrakhand

Rudrapur: कांस्टेबल Naresh Joshi को ‘जीवन रक्षा पदक’ से नवाजा गया, जिन्होंने खतरनाक गैस रिसाव में अपनी जान की परवाह किए बिना 25 जिंदगियां बचाईं

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights