khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालराजनीतिकराष्ट्रीय

जनता मिलन:-जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम मैधार पट्टी क्वीली के शुरवीर सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि टीएचडीसी द्वारा उनकी भूमि पर बिना अनुमति के किया गया भवन निर्माण ।जाने अधिक।

जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर कुल 09 शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयावधि के भीतर निस्तारण करने हेतु प्रेषित किया गया।
जनता मिलन कार्यक्रम में तहसील गजा के ग्राम मैधार पट्टी क्वीली के शुरवीर सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि टीएचडीसी द्वारा उनकी भूमि पर बिना अनुमति के भवन निर्माण किया गया है।

जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेन्द्रनगर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये निस्तारण करने के निर्देश दिये।

विकासखण्ड चम्बा के ग्राम साबली के हरदेव बहुगुणा ने एनएच निर्माण के दौरान खेत कटान का प्रतिकर भुगतान की मांग पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

ढुंगीदार निवासी जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय द्वारा ढुंगीदार क्षेत्र में सीवर लाईन के अवरूद्व होने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को तत्काल कार्यवही करने के निर्देश दिये।

इसके अलावा विद्युत बिल माफ करने व पुनर्वास से सम्बन्धी मांग पत्र प्राप्त हुये जिन पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में एडीएम के.के. मिश्र, पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, डीएचओ आर.एस. वर्मा जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, एलडीएम मनीष मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी वीके ढोंडियाल, ईई पुनर्वास धीरेन्द्र नेगी, ईई लोनिवि जगदीश खाती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Related posts

38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन 28 जनवरी, 2025 को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून से मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जायेगा।

khabaruttrakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भिलंगना विकासखंड के बालगंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में हुई भारी बारिश और भूस्खलन को लेकर राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में लगातार ले रहे है अपडेट।जाने सिंचाई नहर और पेयजल की स्थिति।

khabaruttrakhand

Delhi में जामिया के प्रोफेसर समेत दो लोगों पर केस दर्ज, नागपुर में रिश्वत मामले में चार गिरफ्तार

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights