khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती मंच एवं प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया शिविर आयोजित। ये रहे मौजूद।

नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती मंच एवं प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर राजस्व विभाग, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, जल निगम, आयुष्मान योजना, आधार आधार कार्ड प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि के स्टाल लगाए गए। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह के द्वारा भी स्वनिर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाए गए।

शिविर में श्रीमती अनीता ममगाई पूर्व महापौर , श्रीमती कुसुम कंडवाल अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, श्री रविंद्र सिंह राणा जिला अध्यक्ष भाजपा ऋषिकेश ,श्री जयेंद्र रमोला , श्री राहुल शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष गंगा सभा, नीरज गोयल पैरा ओलंपिक एवं समाजसेवी, श्री जीएस गुसाई अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ऋषिकेश, श्री जितेंद्र अग्रवाल, श्री पंकज अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन भी शिविर में उपलब्ध हुआ जिसे कार्यक्रम समन्वयक श्री जीएस नयाल लेकर आए। शिविर में प्रचार वाहन के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा की फिल्म भी दिखाई गई।

कार्यक्रम के दौरान मतदाता शपथ, स्वच्छता शपथ, तथा विकसित भारत शपथ ली गई ।

सुश्री नीरजा गोयल पैरालंपिक एवं समाज सेविका द्वारा विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। श्री नरेश खेरवाल तथा श्री महेंद्र कुमार नगर निगम सुपरवाइजर द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई जबकि स्वच्छता शपथ पूर्व महापौर द्वारा दिलायी गई।

साथ ही स्वच्छ भारत मिशन तथा भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार अनिवार्य मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

कार्यक्रम में श्री सौरभ मैठानी, श्री विवेक नौटियाल तथा श्री शिवानी नेगी द्वारा अपनी टीम के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Related posts

श्री रामायण प्रचार समिति द्वारा गोस्वामी तुलसीदास की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई ।

khabaruttrakhand

आगामी फायर सीजन के मध्यनजर जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा कार्याशाला का आयोजन जिलाधिकारी टिहरी गढ़‌वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार हुई में सम्पन्न ।

khabaruttrakhand

वित्त विभाग का आदेश, कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को झटका, नहीं मिलेगा महंगाई भत्ता

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights