कॉर्बेट जिप्सी बैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को मरचूला में सौंपा ज्ञापन।
सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में केबिनेट सतपाल महाराज को मरचुला में कॉर्बेट जिप्सी बैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को ज्ञापन सौंपा।
कॉर्बेट जिप्सी बैलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सीतावनी जोन के सबंध में पर्यटन पूर्व की भांति संचालन को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा हम अपनी मांगों को लेकर बीते 28 नवम्बर से 2022से घरने पर बैठे हैं लेकिन रामनगर वन प्रभाग द्वारा हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही।
केबिनेट सतपाल महाराज ने कॉर्बेट जिप्सी बैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।इस मौके प्रेम सिंह मेहरा गिरीश धस्माना , ललित नेगी, नूर खान हनी , मुजाहिद इरशाद नासिर , अजिम , जीतू, जयपाल पंकज जगत आदि लोग मौजूद थे।