khabaruttrakhand
Uttar Pradeshराजनीतिक

Amroha में Jayant Choudhary: मेरे दिल और रगों में किसान.. सरकार मेरा मान रख रही है, तो मैं क्यों ना उनका सम्मान करूं

Amroha में Jayant Choudhary: मेरे दिल और रगों में किसान.. सरकार मेरा मान रख रही है, तो मैं क्यों ना उनका सम्मान करूं

Amroha के रजबपुर में रालोद मुखिया Jayant Choudhary ने कहा कि आज देश नए पड़ाव पर है। अप्रत्याशित राजनीतिक माहौल के बीच लगातार दस साल देने के बाद तीसरी बार BJP नए नारे के साथ चुनाव में खड़ी है। वह बृहस्पतिवार को BJP प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।

बीस मिनट के अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा अमरोहा जिले की पहचान किसान से होती है। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने में भले ही देरी हुई, लेकिन BJP ने इस पर मुहर लगाई। पहली सरकारों ने इसके बारे में एक बार नहीं सोचा।

मेरा मान सरकार रख रही है, तो मैं क्यों ना उनका सम्मान करूं। दस साल विपक्ष में रहने के बाद आवाज उठाई। अब सत्ता के साथ रहकर किसानों और मजदूरों को उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा। किसान मजदूर ने देश को गति देने का काम किया है।

मेरे दिल और रगों में भी किसानों हैं। 2005 के बाद अब फिर हम BJP के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने जो कहा, वो किया। यह जनता भली भांति जान रही है। PDA पर उन्होंने कहा कि अपने हित के लिए ही उन्होंने काम किया है। मेरा परिवार किसान और जनता है। आप लोगों का सम्मान ही मेरा सम्मान होगा।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विश्वविद्यालय में “प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन“ में सभी प्रवासी उत्तराखण्डियों का किया स्वागत।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-मनरेगा योजनाओं में एन एम एम एस सिस्टम के साथ ऑफलाइन भी निकल पाएंगे मस्टरोल।

khabaruttrakhand

थाना धरासू प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना/चौकी पर नियुक्त अधिकारी/ कर्मगणो की मीटिंग ली गई ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights