*के डी एम रोड में दीन गाँव के पास एको कार हुई दुर्घटना की हो मजिस्ट्रेट जांच राकेश राणा*
28 जून 2024 को प्रताप नगर प्रखंड के कोडार,दीनगांव मुखेम मोटर मार्ग के किलोमीटर 14 दीनगाँव के पास टायर फटने से हुई eco car इको कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी
जिससे गाड़ी सड़क से लगभग 400 मीटर नीचे खाई में गिरी चालक सहित तीन लोग बैठे थे गाड़ी में ।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि ईको कर बहुत हल्की गाड़ी है और मात्र 15, 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल रही थी टायर फटने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी सड़क में बचाव के लिए लगाये हुई पैराफिट पर टकराई और एक साथ तीन पैराफिट टूट गए पैराफिट इतने कमजोर थे कि अभी तीन चार माह पहले वह पैराफिट बनाये गए जो की 22 km पुरी रोड पर करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए हैं ।
उन्होंने दूरभाष पर जिलाधिकारी से उक्त घटना की मजिस्ट्रेट जांच के मांग करते हुए कहा कि KDM रोड पर अभी 3,4 महापूर्व लगभग करोड़ों रुपए का निर्माण कार्य किया गया जिसमें पूरी 20 ,22 किलोमीटर पर पैराफिट पिलर बनाएं गए।
यह पिलर पैराफिट का निर्माण कार्य इतना घटिया है की इसको कोई भी बच्चा हाथ लगा के ही नीचे गिरा सकता है उन्होंने जिलाधिकारी से इस पूरे निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इस मोटर मार्ग से सेम नागराजा मुखेम के लिए पूरे जनपद सहित विभिन्न जनपदों के लोग लगातार बड़ी संख्या में आ रहे हैं और कभी भी किसी तरह की दुर्घटना हो सकती है जिससे इस पूरे सड़क पर लोहे के बैरिकेडिंग कराई जाए।
दुर्घटना की जांच की मांग करने वालों में प्रधान नरेंद्र सिंह कैंतुरा,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती उजाला देवी ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती आषाढी देवी सामाजिक कार्यकर्ता धनपाल सिंह कैंतुरा वरिष्ठ नेता विषन सिंह कैंतूरा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर सिंह राणा देव सिंह राणा कुंवर सिंह रावत कृपाल सिंह रावत मामराज सिंह रावत रामदयाल सिंह राणा गंगा सिंह पवार महेश रावत आदि लोगों ने उपरोक्त निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।