khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

जिलाधिकारी ने राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों, सीएम हेल्पलाईन, जिला योजना एव विभिन्न विभागों के कार्यो की ली समीक्षा बैठक।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों, सीएम हेल्पलाईन, जिला योजना एव विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा बैठक ली ।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य स्थापना दिवस पर सम्बन्धित विभागो के द्वारा कराये जाने वाले कार्यो/ आयोजनों की समीक्षा की गयी ।

उन्होंने सभी रेखीय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने शेड्यूल बनाकर कार्य करें ।
वहीं उन्होंने निर्देश दिये कि बाजार में दीपावली की साज – सज्जा को राज्य स्थापना दिवस तक यथावत रखें ।

जिलाधिकारी ने युवा कल्याण विभाग , खेल व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की उनके द्वारा जो जो आयोजन किये जा रहे हैं उनकी समय समय पर मॉनिट्रिंग करते रहें।
उन्होंने नगर पालिका को कार्यक्रम स्थल व अन्य स्थानों पर साफ सफाई रखने के निर्देश दिये ।
जिला योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवम्बर माह तक 60 से 65 प्रतिशत व्यय करना सुनिशिचत करें ।
वहीं उन्होंने धीमी प्रगति वाले विभागों को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
सीएम हेल्पलाइन की प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रति दिन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल को चेक करें तथा प्राप्त शिकायतों का निवारण करें ।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के विकास परक योजनाओ सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा कर भौतिक प्रगति जानी तथा आवश्यक दिशा – निर्देश सम्बन्धितों को दिए ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनता मिलन कार्यक्रम के तहत आए फरियादियों की फरियाद सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर विकासखण्ड चम्बा की ग्राम पंचायत देवरी मल्ली की प्रधान द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहेड़ा का नाम परिवर्तन सम्बन्धी मांग पर जिलाधिकारी ने डीईओ (माध्यमिक) को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

विकास खण्ड चम्बा के ग्राम मुडियागांव के जगजीत सिंह द्वारा कोटीगाड से बगासूधार इण्टर कॉलेज तक जाने वाले मोटर मार्ग में नियम विरुद्ध कार्य करने की शिकायत पर ईई लोनिवि चम्बा को स्थालीय निरीक्षण कर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही भौनियाड़ा/ मन्दार निवासी रमेश भद्री द्वारा मन्दार में सरास्वती विद्या मन्दिर के बन्द पड़े रास्ते को खुलवाने, विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था करने तथा ग्राम भौनियाड़ा में पेयजल व्यवस्था को नियमित सुचारू करने की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धितों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ श्याम विजय,
पीडी डीआरडीए, डीईओ बेसिक बीके ढोंडियाल, एसडीएम संदीप कुमार, ईई लोनिवि जेएस खाती, ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Related posts

दो गंभीर घायलों को एम्स पहुंचाकर बचाया जीवन सीरियस पेशेंट्स के लिए संजीवनी साबित हो रही एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा।

khabaruttrakhand

जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल संचालन हेतु नामित पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-मुनड़ा के छात्र प्रदीप का श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति योजना में चयन होने पर क्षेत्रीय विधायक समेत श्रेत्र के जनप्रतिनिधि ने दी बघाई।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights