khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम’ के तहत टिहरी गढ़वाल में आयोजित हुए बहुउद्वेशीय शिविर” “बहुउद्वेशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराए गए कुल 87 आवेदन।

“‘जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम’ के तहत टिहरी गढ़वाल में आयोजित हुए बहुउद्वेशीय शिविर”

“बहुउद्वेशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराए गए कुल 87 आवेदन”

“सीडीओ टिहरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बहुउद्वेशीय जन सेवा शिविर”

“कुल 54 लोग शिविर के माध्यम से हुए लाभान्वित”

उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में आज जनपद टिहरी गढ़वाल के दो विकास खंडों – जौनपुर एवं थौलधार में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया।

जनपद टिहरी के तहसील धनौल्टी, विकास खण्ड जौनपुर की न्याय पंचायत म्याणी के राजकीय इंटर कॉलेज म्याणी, जाखधार में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर के माध्यम से जिन शिकायतों का मौके पर समाधान नहीं हो पाया है, उनका समयबद्ध एवं गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं सुविधाएँ उनके द्वार पर ही उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता पंवार, जिला पंचायत सदस्य रामदयाल शाह, ग्राम प्रधान म्याडी दर्शनी देवी, विरोड़ राजकुमारी नौटियाल, खण्ड विकास अधिकारी जौनपुर अर्जून सिंह रावत, तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह राणा, ईई पीएमजीएसवाई गणेश नौटियाल, चिकित्साधिकारी जगमोहन सिंह सहित ग्राम्य विकास, पंचायती राज, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, गृह विभाग,  श्रम विभाग, बैंकिंग / वित्तीय संस्थान, आयुष विभाग, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, सहकारिता, लोक निर्माण, शिक्षा, वन, कौशल विकास एवं सेवायोजन, जल संस्थान, सिंचाई विभाग के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

दूसरी ओर यह कार्यक्रम, जनपद टिहरी के तहसील कण्डीसौड के विकास खण्ड थौलधार अंतर्गत न्याय पंचायत बरवाल गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, कमांद में उपजिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

सभी विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा बारी बारी अपने विभाग की केंद्रीय एवं राज्य पोषित योजनाओं से सभी को अवगत कराया गया।

संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण हेतु सभी प्राप्त आवेदन पत्र प्रेषित किए गए, सभी पर संबंधित विभागों के कार्मिकों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई, जिनमें समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन से संबंधित आवेदन प्राप्त करना एवं पेंशन स्वीकृति, पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड एवं केवाईसी से संबंधित कार्य, बैंकिंग सेवाओं के अंतर्गत खाता, ऋण एवं पूछताछ से संबंधित कार्य शामिल रहे।

शिविर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख जोत सिंह बिष्ट, प्रधान कमांद भगवान सिंह महर, खंड विकास अधिकारी स्नेह नेगी, नोडल अधिकारी अमित रूसिया, संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

टिहरी गढ़वाल में आयोजित आज के बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 87 आवेदन दर्ज कराए गए, साथ ही प्राप्त 76 शिकायतों में से 43 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।

इसके अलावा कुल 54 लोगों को शिविर के माध्यम से संचालित योजनाओं द्वारा लाभान्वित कराया गया।

 

Related posts

ग्राम पंचायत वाड अणुवां की बैठक ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में की गयी, नमामि गंगे प्राकृतिक कृषि कॉरिडोर योजना के अन्तर्गत ग्राम सभा का हुआ चयन।

khabaruttrakhand

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने  शुक्रवार को नई टिहरी के नवदुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर संबंधितों के साथ की बैठक।

khabaruttrakhand

Uttarakhand BJP: आज चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, संभावित प्रत्याशियों के लिए नामों के पैनल पर होगा मंथन

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights