khabaruttrakhand
अपराधटिहरी गढ़वाल

ब्रेकिंग:-पोस्ट ऑफिस में 13 लाख 86 हजार रुपए की धनराशि का गबन करने वाला अभियुक्त पुलिस की हिरासत में।

  • पोस्ट ऑफिस मालगांव में 13 लाख 86 हजार रुपए की धनराशि का गबन करने वाला अभियुक्त टिहरी पुलिस की हिरासत में।सुशील कुमार राज, निरीक्षक डाकघर पूर्वी उपमंडल टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा तहसील घनसाली के पोस्ट ऑफिस मालगांव मथकुड़ी में नियुक्त शाखा डाकपाल बलदेव लाल आर्य पुत्र बनवारी लाल आर्य निवासी मथकुड़ी, पोस्ट ऑफिस मालगांव,थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल पर धोखाधड़ी/गबन का आरोप लगाते हुए थाना घनसाली में इस आशय की तहरीर दी गई थी कि उक्त शाखा डाकपाल बलदेव लाल आर्य द्वारा वर्ष 2008 से दिनांक 08.01.2021 के मध्य पोस्ट ऑफिस मालगांव में पो0ओ0 के खाताधारकों द्वारा जमा कराई गई ₹ 13,86,000/- की धनराशि का गबन कर उक्त धनराशि कि फर्जी रसीद बुक तैयार कर खाताधारकों को आबंटित की गई है।
  • आपको बताते चले कि तहरीर के आधार पर दिनांक 18.06.2021 को थाना घनसाली में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 420,409,471 आई0पी0सी0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
  •  वही अभियोग पंजीकरण की भनक लगते ही अभियुक्त फरार हो गया था।
  • विवेचना में साक्ष्य संकलन करने के उपरांत नामजद अभियुक्त बलदेव आर्य को अभियोग में वांछित अपराधी की लिस्ट में लाया गया।

    अभियोग के त्वरित निस्तारण तथा नामजद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा सी0आई0यू0 टिहरी गढ़वाल तथा थानाध्यक्ष घनसाली श्री सुखपाल सिंह मान के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

    गठित टीम द्वारा श्री राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन व श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में गहन सुरागरसी-पतारसी व आधुनिक तकनीक की मदद से फरार अभियुक्त बलदेव आर्य को दिनांक 13.01.2022 की रात्रि में मुनिकीरेती क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
    अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

    Advertisement

    पुलिस टीम

    1:-उ0नि0 बलवीर सिंह रावत
    2:-कां0 अमित राठौर
    3:-कां0 दलजीत
    4:-कां0 महेश कुमार थाना घनसाली।
    5:-कां0 उबेद
    6:-कां0 विकास
    7:-कां0 राकेश
    8:-कां0 दिव्यांश
    सी0आई0यू0, टिहरी गढ़वाल।

Advertisement

Related posts

लाखो की वन सम्पदा कांजल की लकड़ी की तस्करी करते 3 गिरफ्तार धरासू पुलिस की टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर किया वन विभाग के सुपुर्द।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-अगर आपका भी खाता है डाकघर(पोस्टऑफिस) में, यह खबर है आपके काम की। जाने 3 अहम बदलाव।

khabaruttrakhand

कार्डियोलॉजी और मधुमेह बीमारियों पर व्यापक चर्चा करने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश में 3 नवम्बर (शुक्रवार) से दो दिवसीय सम्मेलन किया जायेगा आयोजित।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights