khabaruttrakhand
नैनीताल

ब्रेकिंग:-बोट देने जाना है लोकतंत्र को मजबूत बनाना है।

रिपोर्ट । ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न चुनाव कराने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी के नेतृत्व में आइटीबीपी व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकालकर जनता को मतदान के लिए जागरूक किया।
ध्वनि यन्त्र के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा था ।

बोट देने जाना है लोकतंत्र को मजबूत बनाना है।

फ्लैग मार्च तल्लीताल डाँट से शुरू होकर इंडिया होटल, पंत पार्क, कोतवाली मल्लीताल, मस्जिद तिराहा होते हुए मेट्रो पाल, पार्किंग चीना बाबा तिराहे से नैनीताल क्लब होते हुए माल रोड से तल्लीताल बाजार होते हुए थाना तल्लीताल पहुंच कर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च के दौरान कोतवाल प्रीतम सिंह, थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर, आइटीबीपी व सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान समेत थाना तल्लीताल कोतवाली, मल्लीताल का पुलिस मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंगः-भक्ति लाने का दायित्व आप भक्तों का है। नमन कृष्ण महाराज

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-मल्लीताल बी डी पांडे अस्पताल के समीप भूस्खलन,मकान का हिस्सा आया चपेट में।

khabaruttrakhand

मण्डलायुक्त दीपक रावत ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक, दिये कई निर्देश।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights