khabaruttrakhand
अल्मोड़ा

ब्रेकिंग:-भिकियासैंण में बाबा बाडनाथ सोयायटी ने जमकर मनायी होली

रिपोर्ट:- गोविन्द रावत

भिकियासैंण में बाबा बाडनाथ सोयायटी ने जमकर मनायी होली।

होली का पर्व को देश भर में लोग काफी उत्साह से मनाते हैं। पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण होली का पर्व फीका हो गया था। वही अल्मोड़ा जिले के विकास खंड भिकियासैंण में बाबा बाडनाथ सोयायटी के सदस्यों ने भिकियासैंण बाजार का पर्व बड़ी घूम – घाम से मनाया गया।
सोयायटी के सदस्यों ने एक – दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बघाई दी।इस होली में लोगों में काफी उत्साह नजर आया।
बाबा बाडनाथ सोयायटी अघ्यक्ष बालम नाथ ने क्षेत्र सभी ब्यापारियों का आभार जताया।
इस मौके पर दीपक बिष्ट , जगत बिष्ट , मोहित अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल , उमंग अग्रवाल , पुष्कर बिष्ट , हिमांशु मावडी, उमेश नैनवाल , गोपाल बिष्ट , भूपी बिष्ट, ग्रीस बगारी ग्रीस पन्त, संजू प्रधान, डिबेट डंगवाल, प्रदीप लखचौरा आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-आयकर विभाग द्वारा पहले भरें आईटीआर बाद में चुकाऐं कर, सुविधा की शुरुआत! जाने क्या मिली करदाताओ को सुविधा।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-विधायक महेश जीना ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक , दिये सख्त निर्देश।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-सोमेश्वर में होली के बाद बैक खुलते ही उमड़े ग्राहक।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights