khabaruttrakhand
अल्मोड़ा

होली में अब नही रही रौनक । होली रँग के साथ मनायी जा रही छलडी।

स्थान । नैनीताल।

होली में अब नही रही रौनक । होली रँग के साथ मनायी जा रही छलडी।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास होली रंग छलडी पर्व औपचारिक तौर के साथ शांति पूर्वक मनाया गया।
यहाँ बता दें अब त्योहार में रौनक नही है ।
केवल औपचारिक तौर तरीके से मनाई जा रही है।
मात्र परिवार के सदस्यों व कुछ आस पास पड़ोस के लोग ही त्योहार को मनाने लग गए हैं ।

आपस में हो हो होल्क रे हो हो होल्क रे साथ ही होली की शुभाशीष दी।
नगर वासी जीरे लाख सो बरी हो हो होल्क रे ।
इस दौरान खुशाल सिंह रावत, हाईकोर्ट अधिवक्ता अमर शुक्ला, मोहन जोशी , मुन्ना दा, शेखर जोशी, इंद्र सिंह रावत, ललित पांडे, उमेश सनवाल, हेम पांडे,कैलाश जोशी,दिनेश जोशी, बी सी पन्त,पंकज वर्मा, महेश सिंह, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related posts

नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला मंचन में भारी उत्साह, डॉ हिमांशु पांडे परिवार के तीनों सदस्य बने रामलीला पात्र में जनक, उनकी पत्नी सुनैना व बेटा सीता । सीता माता की विदाई में जनता भी हो गई भावुक।

khabaruttrakhand

कार्यवाही:- शराब के 30 मामलों में कर दिए 31 अभियुक्त गिरफ्तार । 07 वाहन किए गए सीज.

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-कृषक महोत्सव का हुआ शुभारंभ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights