khabaruttrakhand
अल्मोड़ाउत्तराखंडस्वास्थ्य

ब्रेकिंगः-राजकीय इंटर कालेज नेवल गांव में मनाया गया वन महोत्सव।

राजकीय इंटर कालेज नेवल गांव में मनाया गया वन महोत्सव।

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के तल्ला सल्ट के राजकीय इंटर कालेज नेवलगांव में प्रघानाचार्य उमेश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में भूमि संरक्षण विभाग रामनगर द्वारा वन महोत्सव बहुत घूम घाम से मनाया गया।

इसके अंतर्गत स्कूल परिसर में छात्र, छात्राओं शिक्षकों ने भिन्न-भिन्न किस्मों के पेड लगाये। इंटर कॉलेज प्रघानाचार्य उमेश चन्द्र पाण्डे ने छात्र-छात्राओं को वृक्ष के महत्व बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा हमें पर्यावरण बचाने के लिए अघिक -अघिक पेड लगाने चाहिए ।
इस मौके इंटर कॉलेज प्रघानाचार्य उमेश चन्द्र पाण्डे, महाविद्यालय नेवल गांव प्राचार्य डी एस पाण्डे, जिला पंचायत सदस्य मोहित नेगी, शिवेंद्र कुमार, बलवीर सिंह, सजय सरकार, मौहम्मद रिज़वान, ललित मोहन मौलेखी आदि शिक्षक , ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Uttarakhand: लोकसभा की पांच सीटों पर BJP जल्द घोषित करेगी प्रत्याशी, 26 को संसदीय बोर्ड की बैठक

cradmin

Silkiara Tunnel: सैनिक ट्यूब में जा रहे हैं, फिर कैमरा अंदर पहुंचा, प्रत्येक गति को मॉनिटर किया जाएगा

cradmin

Dehradun शहर ने तीसरी एआईओएस मिड-टर्म कांफ्रेंस की मेजबानी की, उत्तराखंड राज्य नेत्र विज्ञान समाज (यूकेएसओएस) के 20वें वार्षिक सम्मेलन के साथ हुई आयोजित।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights