khabaruttrakhand
अल्मोड़ाउत्तराखंड

ब्रेकिंग:-लाखोरी फॉर्मर प्रोडयूसर कम्पनी ने तल्ला सल्ट हरडा मौलेखी में किया शुभारंभ

लाखोरी फॉर्मर प्रोडयूसर कम्पनी ने तल्ला सल्ट हरडा मौलेखी में किया शुभारंभ

रिपोर्ट:- गोविंद रावत।

सल्ट -अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के तल्ला सल्ट में शुक्रवार को लाखोरी फॉर्मर प्रोडयूसर कम्पनी लि0 ने ग्राम हरड़ा मौलेखी में डीडीएम नाबार्ड गिरीश पंत ने द्वारा लाखोरी फॉर्मर प्रोडयूसर कम्पनी लि0 के कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने- अपने विभाग में चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
डीडीएम नाबार्ड गिरीश पंत ने क्षेत्र भ्रमण किया।

जिसमे क्षेत्र के किसानों ने लाखोरी मिर्च एवम उसके उत्पादन की जानकारी ली।
साथ ही किसानों ने खेती के फसलों में जानकारी हासिल की।
सल्ट विकास खंड के हरड़ा मौलेखी गाँव मे लाखोरी फॉर्मर प्रोडयूसर कम्पनी खुलने से पलायन पर रोक लगेगी।
कम्पनी खुलने से पहाड़ो से पलायन रोकने में के लिए वरदान साबित होगा।
एडीओ कृषि विभाग यशवंत बिष्ट , उद्यान विभाग एडीओ प्रतिनिधि नंदन कोहली, ग्राम विकास अधिकारी गोविंद सिंह नेगी, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हरड़ा बैंक प्रबंधक विपिन आर्या, IFFDC भीमताल सीनियर प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर देश दीपक यादव , क्षेत्र सहायक अनूप शर्मा , निर्देशक मंडल सदस्य,एवं कम्पनी शेयर धारक, किसान मौजूद थे।

Related posts

खून लेकर AIIMS Rishikesh से नई टिहरी पहुंचा ड्रोन, महज 33 मिनट में 49 किलोमीटर की दूरी कर ली तय

cradmin

ब्रेकिंग:-प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी रोनद रमोली के ग्राम पंचायत बागी के भैरव धाम में पांडव लीला एवं भैरव नृत्य कार्यक्रम का हवन यज्ञ के साथ समापन।

khabaruttrakhand

एम्स ऋषिकेश के सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को आईसीएसएसआर द्वारा वित्त पोषित अल्पकालिक अनुभवजन्य परियोजना 2023-24 के लिए एक प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights