khabaruttrakhand
अल्मोड़ाउत्तराखंड

ब्रेकिंग:-लाखोरी फॉर्मर प्रोडयूसर कम्पनी ने तल्ला सल्ट हरडा मौलेखी में किया शुभारंभ

लाखोरी फॉर्मर प्रोडयूसर कम्पनी ने तल्ला सल्ट हरडा मौलेखी में किया शुभारंभ

रिपोर्ट:- गोविंद रावत।

सल्ट -अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के तल्ला सल्ट में शुक्रवार को लाखोरी फॉर्मर प्रोडयूसर कम्पनी लि0 ने ग्राम हरड़ा मौलेखी में डीडीएम नाबार्ड गिरीश पंत ने द्वारा लाखोरी फॉर्मर प्रोडयूसर कम्पनी लि0 के कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने- अपने विभाग में चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
डीडीएम नाबार्ड गिरीश पंत ने क्षेत्र भ्रमण किया।

जिसमे क्षेत्र के किसानों ने लाखोरी मिर्च एवम उसके उत्पादन की जानकारी ली।
साथ ही किसानों ने खेती के फसलों में जानकारी हासिल की।
सल्ट विकास खंड के हरड़ा मौलेखी गाँव मे लाखोरी फॉर्मर प्रोडयूसर कम्पनी खुलने से पलायन पर रोक लगेगी।
कम्पनी खुलने से पहाड़ो से पलायन रोकने में के लिए वरदान साबित होगा।
एडीओ कृषि विभाग यशवंत बिष्ट , उद्यान विभाग एडीओ प्रतिनिधि नंदन कोहली, ग्राम विकास अधिकारी गोविंद सिंह नेगी, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हरड़ा बैंक प्रबंधक विपिन आर्या, IFFDC भीमताल सीनियर प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर देश दीपक यादव , क्षेत्र सहायक अनूप शर्मा , निर्देशक मंडल सदस्य,एवं कम्पनी शेयर धारक, किसान मौजूद थे।

Related posts

जनपद में एक-एक महिला बूथ, दिव्यांग बूथ एवं युवा बूथ को बैंकों के द्वारा मॉडल रूप दिया जायेगा।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- प्रतापनगर के हेरवाल गांव में महिला की ब्याही गाय को बाघ ने बनाया अपना निवाला।

khabaruttrakhand

Dehradun: चीफ जस्टिस Chandrachud पहुंचे Dehradun, FRI में बोले- भारत सौभाग्यशाली देश…पवित्र पुस्तक संविधान

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights