khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्य

ब्रेकिंग:-सीमांत गांव में भालुओ ने 2 युवको पर किया घातक हमला।

घनसाली के दूरस्थ गांव में भालुओ ने 2 युवको पर किया घातक हमला।

घनसाली विधानसभा के सीमांत बिशन गांव में सुबह सुबह दो भालुओ ने नेपाली मूल के दो युवको पर घातक हमला कर दिया।
इस हमले में किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाए दोनों युवक।
एक युवक का नाम दुर्गा महर तथा दूसरे युवक का नाम प्रसाद बोहरा है।

युवको ने बताया कि वे राशन लेकर बिशन गांव से ऊपर बोल्या मंदिर में सुबह 7 बजे के आसपास जा रहे थे ठीक उसी वक्त एक मोड़ पर दो भालुओ ने उन पर हमला कर दिया जिसमे दोनों युवकों को काफी चोटे आयी जिसमे एक से युवक जिसका नाम दुर्गा मगर के हाथ मे फ्रैक्चर भी आया है।
जिसे सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में प्राथमिक उपचार के बाद बौराड़ी अस्पताल भेजा गया है।

वही इस पूरे मामले में सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में तैनात डॉ राजकुमार सराफ ने बताया कि दोनों की स्थिति अभी ठीक है।

सर्दियों के मौसम में जँगली जानवर खासतौर पर भालू रिहायशी इलाकों का रूख करने लग जाते है जिससे कभी भी बड़ा खतरा ग्रामीणों को बना रहता है।

Related posts

ब्रेकिंग:-केदारनाथ व बद्रीनाथ यात्रा को ‘267434 यात्री’ करवा चुके अपना पंजीकरण।

khabaruttrakhand

खास खबर:- 05 साल से 15 साल तक की उम्र पर बच्चे का आधार कार्ड निःशुल्क अपडेट होता है।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: CM Dhami ने सपरिवार टपकेश्वर मंदिर में की पूजा, वर्चुअल रुप से किए Ramlala के दर्शन

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights