khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानी

ब्रेकिंग:-डुंडा में हुआ क्लस्टर लेवल फेडरेशन वित्तीय साक्षरता केंद्र का उद्घाटन।

डुंडा में हुआ क्लस्टर लेवल फेडरेशन वित्तीय साक्षरता केंद्र का उद्घाटन।

सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
डुंडा में ब्लॉक क्लस्टर लेवल फेडरेशन वित्तीय साक्षरता केंद्र का विधिवत उद्घाटन लीड बैंक ऑफिसर राजीव कुमार सिंह एसबीआई शाखा प्रबंधक सोनम के द्वारा किया गया।

लीड बैंक अधिकारी उत्तरकाशी के द्वारा एसबीआई के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया सीएफएल न वार्ड एवं एसबीआई द्वारा चलाई जा रही योजनाएं। आरबीआई केDEA फंड द्वारा भारतवर्ष में 2017 से संचालित है।

भारत में 615 सीएफएल 18 राज्यों में हुआ 1845 ब्लॉकों में और उत्तराखंड के 13 जिलों में 32 सीएफएल 96 ब्लॉकों में संचालित है।

जिसमें मनी 22 योजना एवं लोगों की वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना साथ ही लोगों की बैंक की विभिन्न योजनाओं से जोड़ना व वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है साथ ही लोगों की बैंक की विभिन्न शाखाओं से जोड़ना व वित्तीय साक्षरता के प्रति सक्षम धन की उपयोगिता वह समूह तथा उनकी अजीब का के प्रति प्रोत्साहन एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं से जुड़ना है।

इस कार्यक्रम के दौरान लीड बैंक अधिकारी राजीव सिंह शाखा प्रबंधक डुंडा सोनम ,सहायक क्षेत्र प्रबंधक अनिल सेमवाल, सहायक क्षेत्र रीना, मानसी ,डाटा एंट्री ऑपरेटर, शुभम अखिलेश आदि मौजूद थे।

Related posts

Uttarakhand Cabinet Meeting: अब वर्चुअल भी हो सकेगी जमीन की रजिस्ट्री…पढ़ें Dhami Cabinet के 13 अहम फैसले

khabaruttrakhand

Uttarakhand: पूरब के ‘आतंक’ का पश्चिम के ‘डॉन’ को भी रहता था खौफ, इस वजह से अंसारी के निशाने पर था राठी

cradmin

Uttarakhand Cabinet में चार मंत्रियों के पद भरे जाने की संभावना है, मुख्यमंत्री Dhami की Delhi यात्रा पर हो सकती है चर्चा

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights