khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचार आध्यात्मिक उत्तरकाशी उत्तराखंड राजनीतिक राष्ट्रीय विशेष कवर

ब्रेकिंग:- चार धाम यात्रा के नजदीक आते ही बीआरओ ने गंगोत्री नेशनल हाइवे धरासू के डेंजर जोन की बीआरओ के उच्च अधिकारियों ने किया मौका ।

चार धाम यात्रा जैसे नजदीक आते ही बीआरओ ने गंगोत्री नेशनल हाइवे धरासू के डेंजर जोन को बीआरओ के उच्च अधिकारियों ने मौका किया ।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी।

किस तरह यह पैच ठीक किया जाय उच्च अधिकारियों द्वारा मैप के आधार पर पैच को ठीक से बनने का प्रयास किया जा रहा हैं आपको बता दें , इस  पैच पर तीन रोड़ निकल रही हैं , सबसे पहले यमुनोत्री हाइवे उसी के नीचे गांगोत्री नेशनलहाईवे और उसी के नीचे चमयाली मोटर मार्ग हैं ।

पहाड़ खड़ा होने के कारण बीआरओ के लिए यह पैच मुसीबत बनी हुई है । ,इस बार चार धाम यात्रा में धरासू पैच ठीक कर पाना किसी चुनोती से कम नही , धरासू से दोनों धामों का रास्ता अलग अलग निकल जाता हैं ।
यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए बीआरओ हर सम्भव प्रयास कर रहा है ।
बीआरओ के उच्च अधिकारियों द्वारा  ऋषिकेश से गंगोत्री तक रोड का निरिक्षण किया जा रहा हैं ।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने यात्रा रूट को सेक्टरमजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यहाँ आपको बता दे कि धरासू और रतूडीसेरा डेंजर ज़ोन में हैं इस यात्राकाल में देश विदेशों के यात्रियों को इन जगहों परेशानियों से गुजरना पड़ेगा ।

Related posts

एम्स ऋषिकेश में वर्ल्ड टीबी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित , मरीजों व उनके तीमारदारों को टीबी की बीमारी के प्रति किया जागरूक।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-करण मेहरा एक ऊर्जावान नेता । राकेश राणा

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-केंद्र सरकार व उत्तराखण्ड सरकार में महिलाएं नहीं है सुरक्षित।चलते फिरते हो रही छेड़छाड़। लीला बोरा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment