चार धाम यात्रा जैसे नजदीक आते ही बीआरओ ने गंगोत्री नेशनल हाइवे धरासू के डेंजर जोन को बीआरओ के उच्च अधिकारियों ने मौका किया ।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी।
किस तरह यह पैच ठीक किया जाय उच्च अधिकारियों द्वारा मैप के आधार पर पैच को ठीक से बनने का प्रयास किया जा रहा हैं आपको बता दें , इस पैच पर तीन रोड़ निकल रही हैं , सबसे पहले यमुनोत्री हाइवे उसी के नीचे गांगोत्री नेशनलहाईवे और उसी के नीचे चमयाली मोटर मार्ग हैं ।
पहाड़ खड़ा होने के कारण बीआरओ के लिए यह पैच मुसीबत बनी हुई है । ,इस बार चार धाम यात्रा में धरासू पैच ठीक कर पाना किसी चुनोती से कम नही , धरासू से दोनों धामों का रास्ता अलग अलग निकल जाता हैं ।
यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए बीआरओ हर सम्भव प्रयास कर रहा है ।
बीआरओ के उच्च अधिकारियों द्वारा ऋषिकेश से गंगोत्री तक रोड का निरिक्षण किया जा रहा हैं ।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने यात्रा रूट को सेक्टरमजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यहाँ आपको बता दे कि धरासू और रतूडीसेरा डेंजर ज़ोन में हैं इस यात्राकाल में देश विदेशों के यात्रियों को इन जगहों परेशानियों से गुजरना पड़ेगा ।