khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअल्मोड़ाउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूननैनीतालविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्य

ब्रेकिंग:-हाईकोर्ट ने नैनी झील में कूड़ा करकट एकत्र होने लिया स्वतः संज्ञान , नगर पालिका के एसडीएम, ईओ,व कोतवाल को किया तलब।

स्थान नैनीताल।

हाईकोर्ट ने नैनी झील में कूड़ा करकट एकत्र होने पर स्वतः संज्ञान लेते हुए
नगर पालिका के एसडीएम, ईओ,व कोतवाल को किया तलब।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने नैनीझील में गंदगी के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए नैनीताल के एस.डी.एम., नगर पालिका ई.ओ.और कोतवाल मल्लीताल को अपने न्यायालय में तलब किया।

हाईकोर्ट के न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा घूमने के लिए नैनीझील के किनारे पैदल निकलते हैं।
लगातार मूसलाधार बारिश के चलते नैनीझील में चारों तरफ खाली बोतलों, कूड़े और थैलियों का अंबार लग गया।
यहाँ बता दें यह कूड़ा लगभग पाँच दर्जन से अधिक बड़े नालों के माध्यम से नैनीझील तक पहुंचता है।

न्यायमूर्ति शर्मा ने गंदगी का अंबार देखकर सरोवर नगरी की स्वच्छता के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए स्वतः संज्ञान लिया।
साथ ही
उन्होंने नैनीताल के एस.डी.एम.राहुल साह, नगर पालिका के ई.ओ.आलोक उनियाल और कोतवाल धर्मवीर सोलंकी को तलब किया।

न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने सभी से गंदगी के निस्तारण के लिए उनकी कार्यवाही और प्लानिंग पूछी। सन्तोष जनक जवाब न मिलने पर पुनः न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं साथ झील में कूड़ा करकट न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए।

Related posts

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एईओ, वीएसटी, वीवीटी तथा एटी टीमों को अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी के के मिश्रा की अध्यक्षता में प्रेक्षण/कार्याशाला का आयोजन।

khabaruttrakhand

HCW आंकलन, प्रशिक्षण और शपथ ग्रहण समारोह एम्स ऋषिकेश ने WAAW-24 का आयोजन ।

khabaruttrakhand

देर रात मूसलधार बारिश से तीन राज्य मार्ग व 16 ग्रामीण मार्ग बंद ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights