khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-नैनीताल जिला बार के नवनियुक्त पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण हुआ आयोजित।

नैनीताल जिला बार के नवनियुक्त पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण हुआ आयोजित।

जिला जज सुजाता सिंह ने दिलायी शपथ।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल जिला बार एसोशिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया ।
जिसके बाद नवनियुक्त कार्यकारणी ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया ।यहां प्रताप भैया सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुची जिला जज सुजाता सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियो व कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलायी जिला जज ने जिला बार के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी सचिव भानु प्रताप मौनी उपाध्यक्ष प्रदीप परगाई संयुक्त सचिव दीपक दानू सहित कार्यकारणी सदस्य मुन्नी आर्या सरिता बिष्ट किरन आर्या मोहम्मद खुर्शीद हुसैन जितेंद्र बंगारी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि व जिला जज सुजाता सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियो व कार्यकारणी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुवे बार व बेंच के बीच सामंजस्य बनाये रखने की बात कही एसोसिएशन के अध्य्क्ष मनीष मोहन जोशी ने कहा कि अधिवक्ता साथियो ने उन्हें बड़े पद के साथ बड़ी जिम्मेदारी सौपी है नवनियुक्त कार्यकारणी इस कसौटी पर सौ फीसदी खरा उतरेगी कहा कि वे हमेशा अधिवक्ता हित को आगे रखकर ही कार्य करेंगे।

सचिव भानु प्रताप मौनी ने कहा कि वह सभी साथी अधिवक्ताओ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अधिवक्ता कल्याण के लिये कार्य करने के साथ ही उनकी परेशानी में सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे।

कार्यक्रम में प्रथम अपर जिला जज अजय चौधरी परिवार न्यायाधीश सुबीर कुमार सी जे एम रमेश सिंह सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार ए सी जे एम ज्योत्सना सिंह सिविल जज बीनू गुलयानी तनुजा कश्यप रुचिका गोयल आयशा फरहीन पूर्व अध्यक्ष नीरज साह संजय सुयाल दीपक रुबाली हरिशंकर कंसल ओंकार गोस्वामी राजेन्द्र कुमार पाठक राजेश चंदोला बी एस पाल प्रताप सिंह मौनी एम बी ढेला अरुण बिष्ट अशोक मौलेखी पंकज कुमार मान सिंह बिष्ट ज्योतिप्रकाश सिंह बोरा प्रमोद बहुगुणा बी के सांगुड़ी हरीश भट्ट अखिलेश साह सुशील कुमार शर्मा पंकज बिष्ट एम ए खान संजय त्रिपाठी आनंद सिंह मेहता कैलाश जोशी पुलक अग्रवाल दुर्गा सिंह मेहता भुवन चंद्र जोशी अनिल बलवंत सिंह थलाल बिष्ट राम सिंह रौतेला दया किशन पोखरिया भगवत प्रसाद तरुण चंद्रा शिवांशु जोशी बी एस मनराल संजय मेर मोहम्मद अबरार सोहन तिवारी राजेन्द्र कुमार भैसोड़ा उमेश कांडपाल मनीष भट्ट रवि कुमार नीलेश भट्ट संजय बिष्ट निर्मल कुमार (नीरज)मंजू कोटलिया प्रीति साह पूजा साह हेमा शर्मा स्वाति बोरा कमला अधिकारी हेमा बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

Related posts

Vibrant Village: Uttarkashi के जाडुंग गाँव के निवासियों को होमस्टे बनाने के लिए सरकार देगी धन, कैबिनेट ने मंजूरी दी

cradmin

विद्यार्थियों को पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड और स्विस एजुकेशन ग्रुप के मध्य किया गया एम.ओ.यू।

khabaruttrakhand

विधान सभा क्षेत्र घनसाली के विकास कार्यो के संबंध में एक समीक्षा बैठक तहसील घनसाली के सभागार में की गई आयोजित ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights