khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलचम्पावतटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग :- जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल में निकली है कई निविदाएं, आप भी नियम शर्तो के साथ ऐसे ले सकते है निविदा।

ब्रेकिंग :- जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल में निकली है कई निविदाएं,
आप भी नियम शर्तो के साथ ऐसे ले सकते है निविदा।

टिहरी : जिला पंचायत टिहरी में वर्ष 2023-2024 हेतु पंजीकृत ठेकेदारो से दिनांक 12 सितंबर 2023 अपराध 1:00 बजे तक सील बंद निविदा आमंत्रित की जा रही है ,जिस हेतु पंजीकृत ठेकेदार निविदा ले सकते है।
बताया गया है कि निविदा ठीक उसी दिन अपराह्न 3:00 बजे उपस्थित सभी निविदादाताओं के सम्मुख जिला पंचायत द्वारा चयनित समिति द्वारा खोली जाएगी।

ठेकेदारों द्वारा निविदा प्रकाशन की तिथि से दिनांक 11 सितंबर 2023 शाम 4:00 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की ओर से यह निविदा निर्धारित प्रतिभूति राशि एनएससी टीडीआर, एफडीआरडीसीआर आदि के रूप में जो भी लागू हो अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल के नाम बंधक बनानी है और सलंग्न करना अनिवार्य है।

यह भी कहा जा रहा है कि इसके अतिरिक्त ₹100 का नॉन ज्यूडिशियल स्टाफ पेपर जो क्रॉस किया हो तथा रुपए एक का रसीदी टिकट हस्ताक्षर युक्त होना चाहिए ।

आवेदनकर्ता ठेकेदार जीएसटी नंबर,पैन नंबर, बैंक बुक या कैंसिल चेक, आधार कार्ड के साथ जिला पंचायत में जिनका पंजीकरण हो तथा सामान्य लाइसेंस की फोटोकॉपी सलंग्न करे।
निविदा हेतु यह अभी यह अनिवार्य है प्रत्येक कार्य के लिए तीन से कम निविदाएं किस रूप में मान्य नहीं होगी तथा किसी प्रकार शर्तें पूर्ण ना करने पर निविदा मान्य नहीं मानी जाएगी।

निविदा को किसी भी रूप में स्वीकृत अस्वीकृत करने का पूरा अधिकार निविदा समिति की संस्कृति पर मान्य अध्यक्ष जिला पंचायत के पास होगी ।

अन्य सभी शर्तें किसी भी कार्य दिवस में जिला पंचायत कार्यालय नई टिहरी में आकर देखी जा सकती है ।

कार्य का विवरण इस प्रकार से है

विकासखंड प्रताप नगर , जहां प्रताप नगर में मुख्य बाजार में शौचालय निर्माण है सभी कार्यों के लिए समय अवधि 4 माह है तथा निविदा की वैधता है 45 दिन सभी निवदाओं की वैधता 45 दिन है।
दूसरा कार्य भी प्रताप नगर ग्राम घड़ियाल गांव में शौचालय निर्माण ।

तीसरा है जौनपुर में ग्राम पंचायत म्याणी के जाखधार में आश्रम के समीप सार्वजनिक शौचालय निर्माण।

चौथा कार्य है भिलंगना में राजकीय इंटर कॉलेज धोपड़धार में बालिका शौचालय निर्माण

पांचवा भी भिलंगना में राजकीय इंटर कॉलेज घुत्तू में बालिका शौचालय निर्माण ।

छठा कार्य जौनपुर में राजकीय इंटर कॉलेज रितु की बली में बालिका शौचालय निर्माण ।

सातवां भिलंगना के बूढ़ाकेदार बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण ।

उपरोक्त सभी निवासी संबंधित जो जानकारी दी जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत कार्यलय नई टिहरी से संपर्क करे।

Related posts

परीक्षा: भीषण गर्मी ले रही स्कूली स्टूडेंट परीक्षा, प्रशासन की गाइड लाइन का है इंतजार…

cradmin

ब्रेकिंग्:-चार धाम मार्ग के मुख्य पड़ाव कैम्पटी क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर चलाया गया अभियान, दिए गए जरूरी निर्देश।

khabaruttrakhand

जिला सभागार नई टिहरी में विधान सभा क्षेत्र टिहरी के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित, जिसमें विधायक टिहरी एवं जिलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights