लोक सेवक को अपने कर्तव्यों के निर्वहन से भयभीत करते हुये अभद्रता, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी
दिनांक 19.01.2024 को *आरक्षी मनोज सिंह* द्वारा थाना पुरोला पर लिखित तहरीर दी जिसमें उसके द्वारा बताया कि वह हमराही हो0गार्ड जवान के साथ पुरोला बाजार में शान्ति/यातायात व्यवस्था ड्यूटी पर नियुक्त था।
ड्यूटी के दौरान *मोरी टैक्सी स्टैण्ड के पास सड़क पर एक अल्टो वाहन संख्या UK07FJ-3999 खड़ी थी,* जिस कारण वहां पर जाम की स्थिति बनी हुयी थी, जाम को हटाते हुये उनके द्वारा उक्त वाहन चालक की तलाश की गयी तो वाहन चालक पास ही एक दुकान पर बैठा हुआ था ।
जिसके द्वारा जाम की स्थिति को देखते हुये भी वाहन को नहीं हटाया जा रहा था, पुलिस जवानों द्वारा वाहन चालक से आग्रह करने पर भी उसके द्वारा अपनी उक्त अल्टो कार को नहीं हटाया गया तथा अपना नाम *सत्यवान रावत बताते हुये उनके साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुये अभद्र व्यवहार कर सरकारी कार्यों में बाधा डालने लगा।
तहरीर के आधार पर *उक्त वाहन चालक सत्यवान के खिलाफ लोक सेवक को अपने कर्तव्यों के निर्वहन से भयभीत करते हुये अभद्रता, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने पर थाना पुरोला पर धारा 186/332/353/504/506 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* सत्यवान रावत पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम लिवाड़ी थाना मोरी उत्तरकाशी।
*पुलिस टीम-*
1- म0उ0नि0 अक्षुरानी
2- हे0कानि0 प्रमोद नेगी
3- हो0गार्ड गम्भीर सिंह