उपजिलाधिकारी घनसाली/प्रतापनगर द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हॉस्टल प्रतापनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र नेगी द्वारा हॉस्टल वार्डन तथा अन्य स्टाफ अनुपस्थित पाया गया।
यही नहीं हॉस्टल में 70 बालिकाओं के सापेक्ष मात्र 7 बालिकाएं उपस्थित थी।
उपस्थिति बालिकाओं द्वारा जानकारी दी गई कि अन्य बालिकाएं एवं हॉस्टल का स्टाफ रक्षाबंधन तथा जन्माष्टमी अवकाश पर घर गए हैं तथा रविवार या सोमवार तक लौटेंगे ।
वहीं उपजिलाधिकारी द्वारा हॉस्टल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हॉस्टल में उचित व्यवस्थाएं नहीं हैं, पर्याप्त सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है ।
सबसे हैरानी की बात यह थी कि छोटे-छोटे कमरों में अधिक बालिकाएं रह रही हैं और वहां पर शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है ।
वही सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं है।
हैरानी का विषय जो निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय हॉस्टल भवन तैयार हो चुका है किंतु बच्चों को उसमें शिफ्ट नहीं किया है।
वही इन तमाम बातों को देखते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापनगर को संबंधित वार्डन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने तथा कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं ।
इसके साथ ही मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को भेजी जा रही है।