khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअल्मोड़ाउत्तराखंडस्वास्थ्य

ब्रेकिंगः-विधायक ने लोगो के लंबित मांग का किया निराकरण, लोगो ने जताया आभार।

तल्लासालम के ग्राम पंचायत बाराकोट में राजकीय ऐलोपेथिक चिकित्सालय एक चिकित्सक के सहारे एक वर्षों से चल रहा चिकित्सालय।

रिपोर्ट:- गोविन्द रावत

विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा ने डाक्टरों की नियुक्ति की।

ग्रामीणों ने विधायक मेहरा का जताया आभार।

जागेश्वर -अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा के विकास खण्ड लमगड़ा ग्राम पंचायत बाराकोट के राजकीय ऐलोपेथिक चिकित्सालय में पिछले 20 सालो से चिकित्सकों व कर्मियों का टोटा।
एक फार्मासिस्ट के भरोसे चला आ रहा था ।
जिसमे चिकित्सक की नियुक्ति होती थी और चिकित्सक कभी नहीं आते थे।
इसके लिए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टरों की नियुक्ति को कई बार मांग की, लेकिन ग्रामीणों की मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
वहीं ग्रामीणों ने जागेश्वर विधायक मोहन सिंह महरा को समस्या के बारे अवगत किया तो विघायक जागेश्वर मेहरा ने मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा, जिलाधिकारी अल्मोड़ा को चिकित्सकों की नियुक्ति करने के कहा गया।
सप्ताह में 3 दिन चिकित्सक स्वास्थ केंद्र बाराकोट में तैनात रहेंगे। और स्वास्थ्य केन्द्र में खून की जांच सहित अन्य जांचे निशुल्क की जायेगी।
वहीं ग्राम पंचायत बाराकोट के ग्रामीणों ने जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा, जिलाधिकारी अल्मोड़ा का आभार जताया। ग्रामीणों का कहना है विधायक ने लंबे से लंबित मांग को पूरा कर, क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक सराहनीय कदम
उठाया है।

Related posts

होली में अब नही रही रौनक । होली रँग के साथ मनायी जा रही छलडी।

khabaruttrakhand

तहसील सभागार घनसाली में आपदा संबंधी बैठक ,तहसील सभागार घनसाली में विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की उपस्थिति में दैवीय आपदा के प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई आहूत।

khabaruttrakhand

सरोवर नगरी नैनीताल में 23वां उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights