khabaruttrakhand
अल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंडस्वास्थ्य

ब्रेकिंगः-विधायक ने लोगो के लंबित मांग का किया निराकरण, लोगो ने जताया आभार।

तल्लासालम के ग्राम पंचायत बाराकोट में राजकीय ऐलोपेथिक चिकित्सालय एक चिकित्सक के सहारे एक वर्षों से चल रहा चिकित्सालय।

रिपोर्ट:- गोविन्द रावत

Advertisement

विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा ने डाक्टरों की नियुक्ति की।

ग्रामीणों ने विधायक मेहरा का जताया आभार।

Advertisement

जागेश्वर -अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा के विकास खण्ड लमगड़ा ग्राम पंचायत बाराकोट के राजकीय ऐलोपेथिक चिकित्सालय में पिछले 20 सालो से चिकित्सकों व कर्मियों का टोटा।
एक फार्मासिस्ट के भरोसे चला आ रहा था ।
जिसमे चिकित्सक की नियुक्ति होती थी और चिकित्सक कभी नहीं आते थे।
इसके लिए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टरों की नियुक्ति को कई बार मांग की, लेकिन ग्रामीणों की मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
वहीं ग्रामीणों ने जागेश्वर विधायक मोहन सिंह महरा को समस्या के बारे अवगत किया तो विघायक जागेश्वर मेहरा ने मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा, जिलाधिकारी अल्मोड़ा को चिकित्सकों की नियुक्ति करने के कहा गया।
सप्ताह में 3 दिन चिकित्सक स्वास्थ केंद्र बाराकोट में तैनात रहेंगे। और स्वास्थ्य केन्द्र में खून की जांच सहित अन्य जांचे निशुल्क की जायेगी।
वहीं ग्राम पंचायत बाराकोट के ग्रामीणों ने जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा, जिलाधिकारी अल्मोड़ा का आभार जताया। ग्रामीणों का कहना है विधायक ने लंबे से लंबित मांग को पूरा कर, क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक सराहनीय कदम
उठाया है।

Advertisement

Related posts

Uttarakhand: प्रदेश की Manisha Mizoram के राज्यपाल की ADC नियुक्त, देश की पहली महिला भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी बनीं

khabaruttrakhand

Roorkee : Court परिसर में दुष्कर्म पीड़िता ने किया कीटनाशक का सेवन, चार माह की है गर्भवती; गर्भपात को Court में दिया था आवेदन

khabaruttrakhand

जनता दरबार:- जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड नई टिहरी का जनता दरबार कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights