khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनपौड़ी गढ़वालीप्रभावशाली व्यतिमनी (money)राजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 में लोगों की आवाजाही बढने से मेले की रौनक बढ़ी। अब तक हुई इतने रूपये की बिक्री।

राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 में लोगों की आवाजाही बढने से मेले की रौनक बढ़ी।

स्वयं सहायता समूहों द्वारा 05 दिन में शनिवार तक 70 लाख से अधिक की बिक्री की गई।

Advertisement

पूर्णानन्द खेल मैदान मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला आयोजित किया जा रहा है, जो 12 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा।

Advertisement

मेले में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आये ग्रामीण महिला उद्यमियों के 142 स्टॉल स्थापित किये गये हैं, जिसमें उत्तराखण्ड के 97 तथा अन्य राज्यों के 45 स्टॉल शामिल हैं।

इसके साथ ही मेले में विभिन्न विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 50 स्टॉल स्थापित किये गये हैं।

Advertisement

सरस मेले में छटवें दिन रविवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में जिला पूर्ति अधिकारी अरूण वर्मा एवं क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम), वन कार्ड वन नेशन, उज्जवला योजना, फोर्टिफाइड चावल के पोषक तत्वों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

Advertisement

मेले में जिला निर्वाचन कार्यालय टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत फोटोयुक्त वोटर लिस्ट मे नाम दर्ज कराने के संबंध मे प्रचार प्रसार किया गया।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शक्तिलाल शाह ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अन्तर्गत 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर रहे युवाओं से प्रारूप 6 भरकर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने की अपील की गई।

Advertisement

इसके साथ ही एसडीआरएफ द्वारा आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें आपदा प्रबंधन उपकरणों, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, आग और बाढ़ से बचाव के तरीके आदि की जानकारी दी गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी हांसिल की गई।

मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा हेण्डलूम, हेण्डीक्राफ्ट, जूस, आचार, जूट मेकिंग, गोबर से बने दीपक, फर्म बेस्ट प्रोडक्ट, प्रसाद/जूट बैग, मसाले/दालें/हल्दी, मण्डुवा आटा, झंगोरा, मिल्क प्रोडक्ट, देशी घी, हेण्डमेड कुर्ती, पहाड़ी/हिमाचली टोपी, जड़ीबूटी, शादी के शॉल, हेण्डमेड बैग, बैडशीट, झूमर, एलईडी बल्ब, हेण्डलूम/रिंगाल, अखरोट, रेड राइस, पहाड़ी नमक, वूलन प्रोडक्ट, गुलाब जल, साड़ी, सूट, कोकरी, उनी वस्त्र, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, पंजाबी जूती, घरेलू सामाग्री आदि का प्रदर्शन/विक्रय किया जा रहा है।

Advertisement

रविवार को सरस मेले में सूचना विभाग के तत्वाधान में श्रीदेव सुमन नाट्य सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

वहीं जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत को शनिवार महिला/युवक मंगल दल थौलधार द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।

Advertisement

शिक्षा विभाग के तत्वाधान में पूर्णानन्द इंटर कालेज, रा.इ.का. तपोवन तथा लालबहादूर जू.हा.स्कूल ढालवाला के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

 

Advertisement

Related posts

PM Modi के खिलाफ टिप्पणी कर फंसे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, हाई कोर्ट के बाद Supreme Court से झटका

cradmin

उत्तराखंड- आज दो बार भूकंप के झटको से डोली धरती, जानें तीव्रता…

cradmin

Uttarakhand: CM Dhami ने सपरिवार टपकेश्वर मंदिर में की पूजा, वर्चुअल रुप से किए Ramlala के दर्शन

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights