khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

‘मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सरस मेला 2025 का किया शुभारंभ।” “दस दिवसीय सरस आजीविका मेला- 2025 का हुआ शानदार आगाज।”

‘‘मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सरस मेला 2025 का किया शुभारंभ।”

“दस दिवसीय सरस आजीविका मेला- 2025 का हुआ शानदार आगाज।”

“सरस मेले के अवसर पर लखपति दीदी मेले का शुभारम्भ।”

“एनआरएलएम के 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण एवं 10 सीएलएफ की योजनाओं का शिलान्यास।”

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल पहुंचकर सरस मेला-2025 के उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार उपस्थित रहे।

ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड एवं जिला प्रशासन टिहरी के सहयोग से पूर्णानन्द इण्टर कॉलेज खेल मैदान, मुनिकीरेती में 10 दिवसीय सरस आजीविका मेला-2025 का आयोजन किया जा रहा है। मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लखपति दीदी मेले का शुभारम्भ किया गया। इसके साथ ही ग्रामोत्थान द्वारा सहायतित एनआरएलएम के 12 आर्थिक गतिविधियों (धनराशि लागत रुपए 120 लाख) का लोकार्पण, 10 सीएलएफ की योजनाओं (धनराशि लागत रुपए 100 लाख) का शिलान्यास तथा जनपद टिहरी की 11वीं, 12वीं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को जेईई/नीट की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु भौतिक विज्ञान की ऑनलाइन कोचिंग क्लास का लोकार्पण किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरस आजीविका मेला, कला, संस्कृति एवं व्यापार का एक अनोखा मंच है।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के जेईई/नीट की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु टिहरी राइजिंग ऑनलाइन कोचिंग क्लास एक शानदार नई पहल की गई है। यह महत्वपूर्ण पहल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए सरस आजीविका
मेला एक उत्कृष्ट एवं अनूठा मंच है। ये मेले स्वदेशी उत्पादों को माननीय प्रधानमंत्री जी के लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम में सुरक्षित होते हुए नई पहचान दिलाने का काम कर रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित स्वदेशी उत्पाद आज मल्टीनेशनल उत्पादों को भी पीछे छोड़ रहे हैं। राज्य सरकार महिला किसानों को सशक्त बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। आजीविका संवर्धन हेतु मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत राज्य की लगभग 03 लाख से अधिक महिलाओं की क्षमता एवं कौशल विकास का काम किया है।

लगभग 534 कलस्टर बनाए गए, 500 फार्म मशीनरी बैंक उपलब्ध कराए गए। आधुनिक खेती से जोड़ने का काम कर रहे है।

इसके साथ ही राज्य सरकार ने कई कठोर निर्णय लिए हैं, समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, भू-कानून आदि शामिल हैं।

हमारी सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले नक़ल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून भी लागू किया है। जिसका परिणाम है कि पिछले चार वर्षों में राज्य में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी पाने में सफलता प्राप्त हुई है।

इस कानून के लागू होने के पश्चात 1 जुलाई 2026 के बाद उत्तराखंड में केवल वही मदरसे संचालित हो पाएंगे, जिनमें हमारे सरकारी बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा।

इस मौके कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राष्ट्र के विकास में महिलाओं का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है और राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु कई योजनाएं चला रही है।

मेले में लोक गायक पाण्डवाज द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस मौके पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर दीक्षा राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, मेयर नगर निगम ऋषिकेश शंभु पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती नीलम बिजलवान, अपर सचिव ग्राम्य विकास अनुराधा पाल, डीएम टिहरी नितिका खण्डेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, देश प्रदेश से आए स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, मीडिया एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

 

Related posts

जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में भिलंगना ब्लॉक के इस रा०ई०का०। में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम।

khabaruttrakhand

Uttarakhand News: सरकारी लोन से कोई चला रहा पॉली फार्म तो कोई बना रहा जूट बैग, जानिए कहानी

cradmin

कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल ने जगह जगह फूंके मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा के पुतले।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights