khabaruttrakhand
उत्तराखंड

हाथियों के आगमन से Haridwar क्षेत्र की आबादी में हलचल, एक साइकिल सवार को हाथियों से बचते हुए घायल

हाथियों के आगमन से Haridwar क्षेत्र की आबादी में हलचल, एक साइकिल सवार को हाथियों से बचते हुए घायल

गुरुवार को तीन हाथियों के आने से Mishrapur के पास Haridwar Laksar National Highway पर दहशत फैल गई। सड़क पर हाथियों से डरकर लोग भागने के लिए इधर-उधर भागने लगे। साइकिल पर सवार एक पैदल यात्री हाथियों से बच निकला। हाथियों के डर से साइकिल सवार सड़क पर गिर गया। इससे पहले हाथी साइकिल चलाने वाले पैदल चलने वालों पर हमला करते थे। अन्य राहगीरों ने शोर मचाया और हाथियों को भगा दिया।

मौके पर मौजूद राहगीरों के अनुसार, साइकिल सवार को सड़क पर गिरने से उसके हाथों और पैरों में चोटें आईं। Mishrapur के पास Haridwar Laksar National Highway पर सड़क पार करते हुए तीन हाथियों का Video social media पर viral हो रहा है। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से हाथियों की आवाजाही को देखते हुए वन कर्मियों को हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गश्त करने के लिए बुलाने की मांग की है।

Advertisement

क्षेत्र में हाथियों की हर समय आवाजाही

मिसरपुर की ग्राम प्रधान Pooja Chauhan, BDC के पूर्व सदस्य Pankaj Chauhan, Rajesh Saini, Manoj Saini, Akshay Chauhan ने कहा कि Misarpur के आसपास की कॉलोनियों में दिन में हाथियों के आने का डर है। इसके अलावा Ganga के दूसरी ओर से हाथी आ रहे हैं और खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही हो रही है। वन क्षेत्र अधिकारी Shailendra Singh Negi का कहना है कि सूचना मिलने पर वन कर्मियों को हाथियों को भगाने के लिए मौके पर भेजा जाता है। गुरुवार की सुबह, Mishrapur के पास Haridwar Laksar National Highway से तीन हाथियों के गुजरने की सूचना मिली थी।

Advertisement

Related posts

Haridwar: बाबा रामदेव निवेश चर्चा पर CM Dhami और राज्यपाल Gurmeet Singh के साथ MoU पर हस्ताक्षर कर सकते

khabaruttrakhand

जागरूकता से ही होगा सर्वाइकल कैंसर का उन्मूलन, 30 से अधिक उम्र की महिलाओं को स्क्रीनिंग करवाने की सलाह एम्स ऋषिकेश में आयोजित हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-एम्स में निर्मित होगा 150 आईसीयू बेड का अस्पताल -संस्थान का केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के साथ हुआ एमओयू

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights