जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड चम्बा के ग्राम चोपड़ियालगांव का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के द्वारा तैयार किये गये खाद्य उत्पादों एवं सेब उद्यानों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा रामकृष्ण डबराल की हिमालय नेचुरल फूड प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग यूनिट, ग्रामीण बचत केन्द्र, रमेश डबराल एवं खुशीराम के पॉलीहाउस एवं सेब उद्यान, सरस्वती शिशु मंदिर, पंचायत भवन, जन सेवा केन्द्र, भवान सिंह पुण्डीर के सोलर पॉवर प्लांट आदि का निरीक्षण किया गया।
साथ ही प्रधान चोपड़ियाल गांव के कार्यालय में लोगों की जन समस्याओं को सुना।