khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिस्टोरी

04 गुमशुदा बच्चों को 04 घंटे में टिहरी पुलिस ने  किया बरामद।

04 गुमशुदा बच्चों को 04 घंटे में टिहरी पुलिस ने
किया बरामद।

दिनांक 01/09/24 को थाना हाजा नई टिहरी पर आकर श्री केसर भंडारी व मनोज कैन्तुरा द्वारा सूचना दी गई कि हमारे 04 बच्चे समय करीब 12:00 घर से पार्क में खेलने के लिए गए थे जो अभी तक वापस नहीं आए हैं।

वही इस मामले से SSP जनपद टिहरी गढ़वाल  को अवगत कराया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP टिहरी द्वारा त्वरित उक्त बच्चों को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।

*अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, व के कुशल निर्देशन में टीम गठित करते हुए डीसीआर के माध्यम से तलाश हेतु मैसेज जारी किया गया।*

🟣 गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में संभावित क्षेत्रों में तलाश की गई।

🟣 सीसीटीवी फुटेज चेक की गई समय करीब 1: 15 बजे के लगभग गुमशुदा चारों बच्चों की फोटो डाइजर से चंबा की तरफ जाते हुए दिखाई दिए फुटेज के आधार पर डाइजर से आगे काम कर रहे लेबर द्वारा सड़क पर आगे चंबा की तरफ जाते हुए देखा गया।

🟢 उसके बाद पता चला कि और शूरसिंह धार के पास से गाड़ी से लिफ्ट लेकर चंबा की तरफ गए हैं दौराने तलाश उक्त चारों बच्चे आगरा खाल बाजार में नरेन्द्र नगर पुलिस टीम द्वारा लगभग 3 बजकर 58 मिनट शाम को टिहरी पुलिस ने सकुशल बरामद किए।

🟢 परिजनों को सूचना दे दी गई है बच्चों को नई टिहरी थाने पर लाया जा रहा है अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

✅ बच्चों की डिटेल निम्न प्रकार है।

1- अनन्या भंडारी D/O केशर भंडारी R/o M block नगर पालिका कॉलोनी उम्र – 10 वर्ष ।

2- आरव कैंतुरा s/o मनोज कैंतूरा R/o उपरोक्त उम्र – 10 वर्ष ।

3- सक्षम नेगी S/O प्रीतम नेगी R/o उपरोक्त उम्र – 9 वर्ष ।

4- सक्षम नैथानी S/O कुलदीप नैथानी R/O उपरोक्त उम्र – 9 वर्ष ।

पुलिस टीम*
1-उ0नि0 विनोद कुमार
2-हेड कांस्टेबल मनोज कुमार
3- पीआरडी संगीता

#UttarakhandPolice #tehripolice #tehrigarhwal
#ukpolicenews

Related posts

ब्रेकिंग:-एम्स में निर्मित होगा 150 आईसीयू बेड का अस्पताल -संस्थान का केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के साथ हुआ एमओयू

khabaruttrakhand

यहां त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, जाने ज्ञापन से जुड़ी बातें।

khabaruttrakhand

सनातन चिंतन सभा का आयोजन! मल्लीताल पंत पार्क पर जुटे हिन्दूवादी संगठनों के लोग, छावनी बनी सरोवर नगरी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights