khabaruttrakhand
Uttar Pradeshराजनीतिक

UP: CAA लागू होने के बाद शांतिपूर्ण रहा पहला जुमा, मौलाना बोले- मुसलमानों ने विरोध न करके दिया अच्छा पैगाम

UP: CAA लागू होने के बाद शांतिपूर्ण रहा पहला जुमा, मौलाना बोले- मुसलमानों ने विरोध न करके दिया अच्छा पैगाम

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से CAA (नागरिकता संशोधन कानून) लागू किए जाने के बाद पहला जुमा शांतिपूर्ण रहा। यह इस बात का प्रमाण है कि इस कानून को लेकर मुसलमानों के बीच जो भी गलतफहमियां थीं, वे काफी हद तक दूर हो गई हैं। मुसलमान इस बात को समझ चुका है कि ये कानून नागरिकता देता है, छीनता नहीं है।

मौलाना ने कहा कि ये कानून नागरिकता देता है, छिनता नहीं है। ये कानून उन लोगों के लिए है जो गैर मुस्लिम पाकिस्तान, बंगलादेश, अफगानिस्तान से भारत आए और यहां वर्षों से रह रहे हैं उनको नागरिकता देगा, इस कानून से भारतीय मुसलमानों का कोई लेना-देना नहीं है।

मौलाना ने कहा कि जुमे की नमाज पुरानी रिवायत के मुताबिक परंपरागत तरीके से अदा की गई। मस्जिद में ईमामों ने सीएए पर कोई तकरीर नहीं की और न धरना प्रदर्शन किया। ये बड़ी खुशी की बात है।

शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि सीएए के लागू होने के बाद UP के DGP ने कहा था कि अगर रोड पर उतरे तो उनके लिए हमारे पास डंडा भी है और डाटा भी। इतने बड़े अफसर को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता है। इनके पास जो इनपुट था वो गलत था। मुसलमानों ने विरोध-प्रदर्शन न करके एक अच्छा पैगाम दिया है।

शहर से देहात तक रही कड़ी सुरक्षा 

लोकसभा चुनाव, CAA और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। CAA लागू होने के बाद पहला जुमे पर शहर से देहात तक कड़ी सुरक्षा रही। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रही। इससे पहले बृहस्पतिवार शाम को अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल मार्च भी किया।

Related posts

रवाई कृषि एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव विकास मेले में पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूंडी, रिबन काटकर किया सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन।

khabaruttrakhand

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मध्यनजर एस0पी0 उत्तरकाशी एक्शन मोड मे।

khabaruttrakhand

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत शुक्रवार को निदेशक, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार/जनपद प्रभारी पंकज सिंह द्वारा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक की ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights