Uttar Pradesh: 31 मार्च यानी कल Meerut में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कई सियासी मामलों में अलग होने जा रही है। 15 साल बाद ये पहली रैली होगी जिसमें रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह BJP के साथ मंच साझा करेंगे। मोदी और जयंत के साथ मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ रैली से पांच लोकसभा सीटों को साधेंगे।
रालोद को रास आता रहा है BJP का साथ
रालोद को अमूमन सबसे ज्यादा BJP का साथ ही रास आया है। 2009 के लोकसभा चुनाव में चौधरी जयंत सिंह BJP गठबंधन में ही मथुरा से सांसद निर्वाचित हुए। रालोद को BJP ने सात लोकसभा सीटें दी। इनमें मुजफ्फरनगर और नगीना को छोड़कर रालोद ने बागपत, हाथरस, मथुरा, अमरोहा और बिजनौर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की।
Advertisement