khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवर

दुःखद ब्रेकिंग्:- टिहरी के इस क्षेत्र में गहरी खाई में गिरी मैक्स, 2 की मौत आधा दर्जन से ज्यादा घायल।

दुःखद खबर टिहरी जनपद के तहसील गजा के दुवाकोटी से है जहां मिल रही सूचना के अनुसार  1 टाटा सूमो दुवाकोटी के पास खाई में गिरने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे  2 मृतक होने की सूचना है।
वहीं अभी मिल रही जानकरी के अनुसार 108 पुलिस लाइन घटना स्थल पर पहुंच गई है।

सभी घायलों को गजा रेफर किया गया है।
2 मृतक के शवों को ऊपर सड़क पर लाया गया है।

वही जानकरी
के अनुसार सड़क से लगभग 150 मी0 नीचे खाई में गिरा वाहन।

इस हादसे में घायल हुए 8 घायलो को गजा चिकित्सालय पहुँचाया गया है वही इस हादसे में अभी तक मिल रही जानकरी के अनुसार 2 लोगों की मौत की सूचना है।
घटना अपडेट-

गजा PHC से AIIMS रैफर- 3
गजा PHC में उपचाराधीन- 4 घायल।
घटना स्थल से AIIMS रैफर- 2
मौके पर मृतक- 2

Related posts

ब्रेकिंग:-नव सांस्कृतिक सत्संग समिति में पांच मार्च को मचेगी होली की धूम।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-जोशीमठ: प्रत्येक परिवार को तत्कालिक 1.50 लाख की अंतरिम सहायता ।

khabaruttrakhand

घोड़पुर में राधा कृष्ण की मूर्ति के साथ नागराजा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई सम्पन्न।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights