khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवर

दुःखद ब्रेकिंग्:- टिहरी के इस क्षेत्र में गहरी खाई में गिरी मैक्स, 2 की मौत आधा दर्जन से ज्यादा घायल।

दुःखद खबर टिहरी जनपद के तहसील गजा के दुवाकोटी से है जहां मिल रही सूचना के अनुसार  1 टाटा सूमो दुवाकोटी के पास खाई में गिरने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे  2 मृतक होने की सूचना है।
वहीं अभी मिल रही जानकरी के अनुसार 108 पुलिस लाइन घटना स्थल पर पहुंच गई है।

सभी घायलों को गजा रेफर किया गया है।
2 मृतक के शवों को ऊपर सड़क पर लाया गया है।

वही जानकरी
के अनुसार सड़क से लगभग 150 मी0 नीचे खाई में गिरा वाहन।

इस हादसे में घायल हुए 8 घायलो को गजा चिकित्सालय पहुँचाया गया है वही इस हादसे में अभी तक मिल रही जानकरी के अनुसार 2 लोगों की मौत की सूचना है।
घटना अपडेट-

गजा PHC से AIIMS रैफर- 3
गजा PHC में उपचाराधीन- 4 घायल।
घटना स्थल से AIIMS रैफर- 2
मौके पर मृतक- 2

Related posts

यहाँ पहुँचे निर्दलीय प्रत्यासी बॉबी पंवार , कहा जनता देगी इस चुनाव में जबाब ।।

khabaruttrakhand

चारधाम: यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशनो पर बढ़ी चौकसी,  DGP के आदेश…

cradmin

यहां कोडियाला के पास साकिनी धार पर स्विफ्ट कार को टो कर ले जाती क्रेन के ब्रेक हुए फेल, इतने लोग थे दोनों वाहन में सवार।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights