निर्दलीय प्रत्याशी बोबी पंवार ने किया टिहरी क्षेत्र में भ्रमण।
आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बोबी पंवार ने टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा में भ्रमण और जनसंपर्क किया।
बताते चलें कि बोबी पंवार ने इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की जन्मस्थली अखोड़ी गांव पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात कर लोकसभा के लिए उनका आशीर्वाद मांगा।
इसके पश्चात पँवार ने घुत्तू भिलंग और नगर पंचायत घनसाली में भी शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
पंवार एवं टीम द्वारा घनसाली बाजार में रोड़ शो कर सभा को संबोधित किया व इसके पश्चात बेलेश्वर महादेव के दर्शन कर चमियाला में रोड़ शो कर बासर पट्टी व बूढ़ा केदार में जनसंपर्क किया।
वहीं टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र में पहुंचने पर निर्दलीय प्रत्याशी बोबी पंवार ने आमजन से कहा कि यह लड़ायी उनकी नही है बल्कि यह लडाई राजा और प्रजा की बीच की लड़ाई होने जा रही है।
वही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का युवा बेरोजगारी से तंग आकर आत्म हत्या कर रहा है जबकि यहां के नौकरियां बेची जा रही है।
आआज इस भ्रमण कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से अपने लिए समर्थन एवं आशीर्वाद मांगा।