निर्दलीय प्रत्यासी बॉबी पंवार ने भाजपा सरकार को घेरा.कहा जनता देगी इस चुनाव में जबाब ।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी.
लोक सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के प्रत्यासी जोश खरोस के साथ अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं, वहीं अब उत्तराखंड में वोटिंग का समय भी काफी नजदीक आ चूका हैं।
ऐसे में सभी प्रत्यासी अपना मुद्दा जनता के समक्ष रख रहे हैं और जनता को रिझाने की कोशिस में पूरी जोर आजमाइश पर लगे हैं।
इसी क्रम में टिहरी लोक सभा सीट कि बात करे तो इस लोक सभा सीट से दो राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्यासी को टक्कर देने के लिए निर्दलीय प्रत्यासी बॉबी पंवार को भी जनता का भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है।
दिनाक 10 अप्रैल को बॉबी पंवार गंगा घाटी में आकर जनता से मिले,बताया जा रहा है यहाँ उन्हें गंगा घाटी कि जनता के साथ साथ अन्य दलों का भी सहयोग मिलता दिख रहा हैं।
इसी क्रम में सर्वपर्थम बॉबी पंवार ने आज मुखवा पहुंचकर माँ गंगा के दर्शन किये।
वहीं मुखवा से होते हुए वो मुख्यालय उत्तकाशी पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि वे जनता के मुख्य मुद्दों को लेकर जनता के समक्ष आये हैं।
जिसमे उन्होंने मुख्य तौर पर बेरोजगारी, पलायन, जल जंगल जमीन व् भष्ट्राचार मुख्य मुद्दा बताया।
इसके साथ ही पंवार ने वर्तमान सरकार कि ओर इसारा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार उत्तराखंड का भविष्य खराब करने में तुली हुई हैं, पेपर लीक से लेकर व अन्य जनता के मुद्दों को सरकार जनता के साथ छल कर रही हैं, लेकिन अब इसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.