*गौरीकुण्ड में शराब तस्करी कर रहे 06 अभियुक्तों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अलग-अलग 02 मामलों में 93 बोतल शराब की गयी बरामद*
*शराब परिवहन में प्रयुक्त 02 दुपहिया वाहन किये गये सीज*
*यात्रा की आड़ में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच शराब तस्करी के काले कारोबार को दे रहे थे अंजाम*
प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के प्रभावी पर्यवेक्षण में चौकी गौरीकुण्ड पुलिस के स्तर से दो अलग-अलग प्रकरणों में 06 व्यक्तियों को अवैध शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है।
जिनके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी वाहन संख्या यूके 13 ए 9669 तथा यूके 13 ए 6171 को सीज किया गया है।
मु0अ0सं0 15/2024 से सम्बन्धित अभियुक्तगणों का विवरण
1- दीपक सिंह रौतेला, पुत्र श्री बलवीर सिंह रौतेला, उम्र 32 वर्ष निवासी सुमाड़ी, जनपद रुद्रप्रयाग।
2- उदय सिंह रावत, पुत्र श्री दयाल सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी सुमाड़ी, जनपद रुद्रप्रयाग।
3- सुमन लाल, पुत्र श्री शिवलाल, उंम्र 33 वर्ष, निवासी सुमाड़ी, जनपद रुद्रप्रयाग।
बरामद शराब की मात्रा – 15 बोतल मैकडॉवल नं0 वन व्हिस्की एवं 33 बोतल सोलमेट व्हिस्की (कुल 48 बोतल)
मु0अ0सं0 16/2024 से सम्बन्धित अभियुक्तगणों का विवरण
1- आशुतोष गोस्वामी, पुत्र श्री भानुप्रकाश गोस्वामी, निवासी ग्राम फलई, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग।
2- अनुशीष बहुगुणा, पुत्र श्री ऋषिराम बहुगुणा, निवासी विजयनगर, अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग।
3- नवनीत रौथाण, पुत्र श्री कुलदीप रौथाण, निवासी रायड़ी, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग।
बरामद शराब की मात्रा – 45 बोतल मेकडॉवल्स व्हिस्की नं0 वन तथा 01 सेलेक्ट व्हिस्की
पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि कुलेन्द्र रावत (चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड)
2. उ0नि0 (प्रशिक्षु) बीरपाल सिंह (चौकी गौरीकुण्ड)
3. अ0उ0ऩि0 धर्मेन्द्र सिंह शाह (चौकी गौरीकुण्ड)
4. मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह बिष्ट(चौकी गौरीकुण्ड)
5. आरक्षी अर्जुन सिंह (चौकी गौरीकुण्ड)
6. आरक्षी विनोद गुंसाई (चौकी गौरीकुण्ड)
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चेकिंग अभियान निरन्तर जारी है।
बताते चलें कि प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में अत्यधिक श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते इन लोगों के द्वारा शराब तस्करी के कृत्य को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस के स्तर से स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र विकसित करते हुए चेकिंग की कार्यवाही कर इनके मंसूबों को ध्वस्त किया गया है।
इस बार की श्री केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में जनपद पुलिस के स्तर से अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 07 अभियोग पंजीकृत कर 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 173 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, जिनका अनुमानित मूल्य ₹ 1,03,800 है। वहीँ बताया गया है कि इस सम्बन्ध में जनपद पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।