लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु आज मंगलवार को मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन प्रेक्षकगणों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल की उपस्थिति में किया गया, जिसमें कार्मिकों को मतगणना टेबिल आबंटित की गई।’’
’’जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी कार्मिकों को मतगणना के पारदर्शिता, शांतिपूर्ण एवं सफल सम्पादन हेतु शुभकामनाएं दी।’’
’’मतगणना केन्द्र राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा प्रातः 06 बजे स्ट्रांग रूम प्रेक्षक गणों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों/प्राधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोले गए।
मशीनों को मतगणना हेतु पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं वीडियोग्राफी के बीच विधान सभावार बने मतगणना हॉल में लाया गया।’’
’’ जनपद की समस्त छः विधानसभाओं में मतगणना प्रक्रिया प्रातः 08 बजे प्रेक्षक गणों की निगरानी में शांतिपूर्वक शुरू हुई।’’
जनपद की समस्त छः विधानसभा वार 14-14 टेबिल लगाई गई हैं, प्रत्येक टेबिल में मतगणना हेतु 3 कार्मिक यथा सुपरवाइजर, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा मतगणना सहायक लगाए गए।
विधान सभावार सबसे अधिक 14 राउण्ड की गणना धनोल्टी में तथा सबसे कम 11 राउण्ड की गणना देवप्रयाग, टिहरी एवं प्रतापनगर में होगी। वहीं घनसाली में 12 राउण्ड तथा नरेन्द्रनगर में 13 राउण्ड में गणना होगी।