गंगा दशहरे के पर्व पर भारी संख्या में गंगोत्री धाम पहुंचे श्रद्धालु / सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी.
आज गंगा दशहरा के पावन पर्व पर मंदिर आरती स्थल घाट पर राजा भगीरथ की डोली के साथ माँ भगवती गंगे की पूजा अर्चना हवन किया जायेगा जिसमें स्थानीय देव डोली और हजारों की संख्या में गंगा भक्त मौजूद रहें।
गंगा पुरोहित सभा की और से स्नान घाट पर सभी श्रध्यालुओ के लिए व्यवस्था की गई है.
गंगा दशहरा पर्व धरती पर मां गंगा के आगमन की खुशी में मनाया जाता है। मान्यताओं अनुसार इस दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थीं। इसलिए सनातन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं।
इस साल गंगा दशहरा 16 जून यानी आज मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म के अनुसार गंगा स्नान से करीब दस हजार पापों से मुक्ति मिलती है,
इस दिन विष्णुपदी, पुण्यसलिला मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ, अतः यह दिन ‘गंगा दशहरा’ या जेठ का दशहरा के नाम से भी प्रचलित है.