khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवर

सोमवार को जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में पुनर्वास, पेयजल, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, वन, सिंचाई, विद्युत आदि विभागों की दर्ज 50 शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं को सुना।

सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम में पुनर्वास, पेयजल, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, वन, सिंचाई, विद्युत आदि विभागों की दर्ज 50 शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से फरियादियांे की समस्याओं को सुना।

इस मौके पर पीएम आवास योजना के तहत आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, भूमि प्रतिकर, नई पेयजल लाइन बिछाने, विद्युत एवं पेयजल के बिल माफ करने, झूलती विद्युत तारों के स्थान पर प्लास्टिक केबिल लगाने आदि की मांग/अनुरोध किया गया।

जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में इन्द्रदेव डबराल ने कुछ वर्ष पूर्व चौपड़ियालगांव लग्गा चुरेड़गांव तहसील टिहरी में रा.इ.का. व राजकीय एलोपैथिक अस्पताल हेतु दान की गई भूमि पर बने संस्थानों में उनके माता-पिता के नाम अंकित करने का अनुरोध किया गया,
बताया गया कि इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार टिहरी को सीएमओ तथा शिक्षा विभाग से समन्वय कर समाधान करने के निर्देश दिये।
ग्राम प्रधान गैर (नगुण) थौलधार मेरी गांव मेरी सड़क योजना के तहत नगुण भवान मार्ग के खाड़ी नामे तोक से लोल्दी गांव तक सड़क निर्माण की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने सीडीओ और ईई आरईएस को सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।

इस मौके पर फरियादियों द्वारा विकासखण्ड भिलंगना के अन्तर्गत प्रा.स्वा.उपकेन्द्र तोली के भवन निर्माण, भेलुन्ता मय हलेथ मोटर निर्माण से क्षतिग्रस्त भवन, खेत एवं पेड़ों का प्रतिकर देने, ग्राम पंचायत खास कुदाऊं के अन्तर्गत हंस फाउंडेशन द्वारा सहायतित पेयजल योजना का रख-रखाव व संचालन पेयजल निगम चम्बा को दिये जाने, नगरपालिका द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों का भुगतान कराने एवं ठेकेदारों का पंजीकरण नवीनीकृत करने, बेसिक स्कूल ढुंगीधार में बिछाये गई पाइपों लाइनों के दबे होने के चलते नई 10 मीटर नया पाईप सड़क किनारे बिछाने तथा ग्राम सभा बुडोगी में बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की गई।

जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही कर समयान्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता से पोर्टल के माध्यम से कॉल करना सुनिश्चित करें तथा पोर्टल पर कोई भी शिकायत अधिक दिन तक लम्बित न रहे।

जिलाधिकारी ने मानसून सीजन और चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने, नालियों की साफ-सफाई करने, नियमित फूड चेंकिंग अभियान चलाने को कहा गया।

जनपद मुख्यालय में स्पीड ब्रेकर लगाने को लेकर लोक निर्माण विभाग और पुलिस को संयुक्त सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।

इस अवसर पर पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ मनु जैन, सीवीओ आशुतोष जोशी, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एआरटीओ सत्येन्द्र राज, डीएचओ आर.एस. वर्मा, एलडीएम मनीष मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, एसडीएम संदीप कुमार, ईई जल संस्थान प्रशान्त भारद्वाज, ईई विद्युत अमित आनन्द, ईई लोनिवि चम्बा जगदीश खाती सहित अन्य अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-वन मंत्री से टिहरी बांध के कॉर्पोरेट उत्तरदायित्व मद (सी एस आर ) को बांध प्रभावित क्षेत्र में खर्च करने की माँग।

khabaruttrakhand

एक्सीडेंट अपडेट:-टिहरी क्षेत्र में हुई मैक्स दुर्घटना में अब तक 3 कि मौत, एक दर्जन से अधिक थे सवार, देखें सूची।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-मूसलाधार बारिश के चलते एक राज्य मार्ग व दो ग्रामीण मार्ग बंद हो गये।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights