khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवर

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सगंध पौधा केन्द्र (कैप) सेलाकुई देहरादून के माध्यम से मनरेगा कन्वर्जेस के द्वारा ग्राम पंचायत बनाली नरेंद्रनगर में वर्ष वर्ष 2024-25 में 5 हेक्टेयर (250 नाली) भूमि में लेमन ग्रास एवं 40 नाली भूमि में कैफेमा प्रजाति का भंगजीरा की खेती की जा रही।

ब्लॉक मिशन मैनेजर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन नरेंद्रनगर सौरभ निर्मोही ने जानकारी दी हुए बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सगंध पौधा केन्द्र (कैप) सेलाकुई देहरादून के माध्यम से मनरेगा कन्वर्जेस के द्वारा ग्राम पंचायत बनाली नरेंद्रनगर में वर्ष वर्ष 2024-25 में 5 हेक्टेयर (250 नाली) भूमि में लेमन ग्रास एवं 40 नाली भूमि में कैफेमा प्रजाति का भंगजीरा की खेती की जा रही है।

इसमें कुल 06 स्वयं सहायता समूह की 45 महिलाओं को स्वरोजगार मिल रहा है।

Advertisement

इसके साथ ही इस वर्ष सगंध पौध केन्द्र द्वारा वर्ष 02 वर्ष पुराने पंजीकृत लेमन ग्रास के किसानों से भी लगभग 1.50 लाख पौधों का क्रय किया गया है, जिससे समूहों की महिलाओं को एक लाख रुपए का लाभ मिला है।

वहीं आने वाले समय में 250 नाली भूमि में लेमन ग्रास ऑयल निकालने हेतु तैयार है, जिसमें 1.5 क्विंटल तैल निकलने की सम्भावना है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि कैप संस्थान से जनपद प्रभारी सुनील सिंह बर्त्वाल एवं एनआरएलएम से ब्लॉक मिशन प्रबंधक सौरभ कुमार निर्मोही द्वारा लेमन ग्रास एवं भंगजीरा की खेती का स्थलीय निरीक्षण कर कृषकों को तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का आर.एफ. सी.आई.एफ. एवं सी.सी.एल. की लिमिट बनाई गई है, जिसका उपयोग कैप संस्थान द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान राशि में प्राप्त ऑयल निकालने की मशीन स्थापना में लगाया गया है।

कैप संस्थान द्वारा विकसित भंगजीरा की नई प्रजाति “कैफेमा” की भी खेती 80 नाली जमीन में की जा रही है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस मौके पर सरिता कोठियाल, सुशीला कण्डारी, सोनी, रजनी, अंशु, बल्लीनाथ, ममता इत्यादि मौजूद रहे।

 

Advertisement

Related posts

Haridwar: अंतरराष्ट्रीय Hindu परिषद के अध्यक्ष Togadia बोले- दो से अधिक बच्चे होने पर छिने वोट का अधिकार

khabaruttrakhand

परिवहन विभाग उत्तरकाशी ने वाहन चालकों को दिया एकदिवसीय फर्स्ट रिस्पोंडर प्रशिक्षण।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-सोमेश्वर विधानसभा में कांग्रेस की हाथ जोड़ों यात्रा बैठक आयोजित।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights