khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुँचे ऐम्स ऋषिकेश , पश्चिम बंगाल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई घटना को बताया पूरे देश के लिए चिंता का विषय।

देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई घटना पूरे देश के लिए चिंता का विषय है और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए समाज को भी आगे आकर चिंतन करने की आवश्यकता है।

रविवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एम्स ऋषिकेश में रेजिडेंट चिकित्सकों व फैकल्टी सदस्यों सहित नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

संस्थान के मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बीते माह 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल के एक मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना और जघन्य हत्या को सभ्य समाज के लिए गंभीर चिंताजनक कृत्य बताया।
उन्होंने कहा कि भारत देश वसुधैव कुटुम्बकम् का ध्येय रखने वाला देश है, ऐसे में विश्व के कल्याण की कामना करने वाले देश में घटित हुई इस घटना ने मानव समाज को सोचने को मजबूर कर दिया है।

वहीं उन्होंने 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया कांड का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल में हुई घटना निर्भया कांड से भी अधिक भीभत्स है।

Advertisement

उपराष्ट्रपति ने कोविड काल के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहते हुए वहां के चिकित्सकों द्वारा की गई कोविड संक्रमित लोगों की सेवा का उदाहरण दिया और कहा कि उस दौरान उन्होंने स्वयं बंगाल के चिकित्सकों को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए पुरस्कृत भी किया था, धनखड़ कहा कि देश के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को महिलाओं के साथ लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं पर दलगत भावना से ऊपर उठकर सोचना होगा और ऐसे मामलों में संसद को सख्त कानून बनाने में सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हालांकि बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है, इसके बावजूद अभिभावकों को अपनी बच्चों को चिकित्सकीय पेशे से जोड़ने व देशहित में मानव सेवा के प्रति सकारात्मक रहने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने एम्स ऋषिकेश के क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

वहीँ उन्होंने वर्ष 2012 में संस्थान में शुरू हुए एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम सत्र से लेकर 2024 तक की चरणबद्ध शैक्षणिक उन्नति, चिकित्सकीय सेवाओं एवं प्रगति को रखा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि संस्थान के अंतर्गत उधमसिंहनगर के किच्छा में 218 बेड के सेटेलाइट सेंटर के निर्माण, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत एम्स ऋषिकेश परिसर में निर्माणाधीन 150 बेड क्षमता के क्रिटिकल केयर अस्पताल भवन के अलावा संस्थान द्वारा संचालित की जा रही टेलिमेडिसिन, ड्रोन मेडिकल आदि सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीते 12 वर्षों की संस्थागत स्तर पर उत्तरोत्तर प्रगति के लिए ही इस वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क एनआईआरएफ द्वारा देश भर के शीर्ष 50 चिकित्सा संस्थानों में एम्स ऋषिकेश ने 14वीं रेंक हासिल की है।
समारोह में उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़, उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल सेनि. गुरमीत सिंह, सूबे के नगर विकास एवं वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उपराष्ट्रपति के सचिव आईएएस सुनील कुमार, डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, उप निदेशक प्रशासन ले. कर्नल अमित पराशर, एसई ले. कर्नल राजेश जुयाल, वित्तीय सलाहकार ले. कर्नल एस. सिद्धार्थ, प्रो. लतिका मोहन, प्रो. प्रशांत पाटिल, प्रो. नवनीत भट्, प्रो. एसके हांडू, प्रो. कमर आजम, प्रो. शालिनी राजाराम, प्रो. एके मंडल, प्रो. भानु दुग्गल, प्रो. रवि गुप्ता, नर्सिंग प्राचार्य प्रो. स्मृति अरोड़ा, डॉ. अंशुमान दरबारी, डॉ. रजनीश अरोड़ा, डॉ. रश्मि मल्होत्रा, डॉ. वरूण कुमार, डॉ. पुनीत धमीजा, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, एफएनसीओ चांदराम, जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह, एसएओ मुकेश पाल, एओ गौरव बडोला, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।

Advertisement

इंसेट
समारोह में इन लोगों ने की शिरकत
समारोह में उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़, उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल सेनि. गुरमीत सिंह, सूबे के नगर विकास एवं वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उपराष्ट्रपति के सचिव आईएएस सुनील कुमार, डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, उप निदेशक प्रशासन ले. कर्नल अमित पराशर, एसई ले. कर्नल राजेश जुयाल, वित्तीय सलाहकार ले. कर्नल एस. सिद्धार्थ, प्रो. लतिका मोहन, प्रो. प्रशांत पाटिल, प्रो. नवनीत भट्, प्रो. एसके हांडू, प्रो. कमर आजम, प्रो. शालिनी राजाराम, प्रो. एके मंडल, प्रो. भानु दुग्गल, प्रो. रवि गुप्ता, नर्सिंग प्राचार्य प्रो. स्मृति अरोड़ा, डॉ. अंशुमान दरबारी, डॉ. रजनीश अरोड़ा, डॉ. रश्मि मल्होत्रा, डॉ. वरूण कुमार, डॉक्टर वंदना धींगरा, डॉ. पुनीत धमीजा, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, एफएनसीओ चांदराम, जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह, एसएओ मुकेश पाल, एओ गौरव बडोला, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।

रेजिडेंट डॉक्टरों ने सौंपा सेफ्टी ड्राफ्ट:-
एम्स ऋषिकेश के रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा चिकित्सकीय पेशेवरों की संपूर्ण सुरक्षा की मांग को लेकर सेंट्रल प्रोटक्शन एक्ट के मामले में तैयार किया गया बिल का ड्राफ्ट कार्यक्रम के दौरान देश के उपराष्ट्रपति को सौंपा गया। उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन के दौरान इस ड्राफ्ट का जिक्र करते हुए देशभर के चिकित्सकों को भरोसा दिलाया कि वह इस बिल को सकारात्मक तौर से संसद में रखेंगे , इस दौरान उन्होंने मौके पर ही साथ आए संबंधित अधिकारियों को विषय का संज्ञान लेकर इस दिशा में कार्यवाही आगे बढ़ाने को कहा।

Advertisement

इंसेट

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम के दौरान उप राष्ट्रपति ने एम्स के मुख्य सभागार परिसर में एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत रूद्राक्ष का पौधा रोपकर तीर्थनगरी से आध्यात्मिक एवं पर्यावरणीय संवर्धन का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे जीवन के संरक्षण के लिए हमें धरती को हरियाली से आच्छादित करने का नैतिक संकल्प लेना चाहिए।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-पौड़ी पुलिस ने  मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को  नशे के दुष्परिणामों व यातायात के नियमों के सम्बन्ध में किया जागरुक।

khabaruttrakhand

घनसाली ब्रेकिंग:-आंगनबाड़ी कर्मियों के कार्य बहिष्कार के आवाहन पर धड़ो में बंटे आंगनबाड़ी कर्मचारी, ये बतायी आंदोलन में शामिल ना होने की वजह।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-होम्योपैथिक , आयुर्वेदिक विभाग ने सल्ट ग्राम सभा बडेत में लगाया स्वास्थ्य शिविर

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights